SA vs PAK: बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका (SA vs PAK) के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इन दोनों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसी बीच पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 34 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को शामिल किया है। इस समय वह 25 मैचों में पाकिस्तान (SA vs PAK) का प्रतिनिधित्व कर चुका है।
इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 90 विकेट भी हासिल किए है। इसके अलावा वह पाकिस्तान की टीम (SA vs PAK) के अहम हिस्सा भी है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला अगस्त 2021 में किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उनके अलावा भी सुपरस्पोर्ट पार्क में होने वाले इस मुकाबले के लिए बाबर आजम को भी टीम में जगह मिली है।

इस बार सेंचुरियन टेस्ट के लिए पाकिस्तान (SA vs PAK) की बल्लेबाजी लाइनअप में महत्वपूर्ण फेरबदल किया गया है। वहीं पिछले साल अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 132 रन बनाने वाले अब्दुल्ला शफीक को बाहर कर दिया गया है। क्यूंकि अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके खराब प्रदर्शन के कारण यह फैसला लिया गया है। अफ्रीका के खिलाफ वह तीन मैचों में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।
SA vs PAK शान मसूद को किया गया शामिल :-
इस बार अब्दुल्ला शफीक की जगह शीर्ष पर शान मसूद और सैम अयूब लेंगे। इस (SA vs PAK) मुकाबले में वह अपने अनुभव के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। क्यूंकि अयूब इस समय दक्षिण अफ्रीका (SA vs PAK) के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतक लगाने के बाद शानदार फॉर्म में हैं। वहीं बल्लेबाजी क्रम में एक और बदलाव देखने को मिला है। जिसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम नंबर 3 पर वापस आ गए हैं।
बाबर आजम ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में मुकाबला खेला था। लेकिन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका औसत 10 टेस्ट मैचों में 30 का है। वहीं वनडे सीरीज में बाबर के लगातार अर्द्धशतकों से पता चलता है कि वह इस रिकॉर्ड को सुधारने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।

इस बार अफ्रीका (SA vs PAK) के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद की वापसी हुई है। उनको बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान चोट लगी थी। उनके अलावा इस बार तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह और आमिर जमाल शामिल हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी के लिए एकमात्र विकल्प सलमान आगा ही है।
इसके अलावा पाकिस्तान की बल्लेबाजी के मध्यक्रम में सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान और कामरान गुलाम है। सऊद शकील ने पारी को स्थिर करने की अपनी क्षमता को दिखाया है। वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज रिजवान मुकाबले में अपनी दोहरी भूमिका निभाते हैं। कामरान गुलाम अपने धैर्यपूर्ण खेल के लिए जाने जाते हैं।

दक्षिण अफ्रीका की टीम लंबे समय से पाकिस्तान टीम (SA vs PAK) के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही है। क्यूंकि पाकिस्तान की टीम ने अफ्रीकी धरती पर खेले गए 15 टेस्ट में से केवल दो जीते हैं। जबकि उनको 12 टेस्टों में टीम को हार मिली हैं। इसके अलावा उन्होंने कभी भी अफ्रीका में बॉक्सिंग डे टेस्ट नहीं जीता है। वहीं साल 2002 और 2018 में उनको हार का पड़ा था।

दक्षिण अफ्रीका (SA vs PAK) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच को लेकर पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने कहा है कि, “हम जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन हमने भी इस टेस्ट सीरीज के लिए बेहतरीन तरीके से तैयारी की है। इसके लिए हम कम से कम दो हफ़्ते पहले अफ्रीका पहुंच गए थे।
पाकिस्तान की प्लेइंग XI :- शान मसूद, सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमेर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।