SL vs NZ 1st Test: कमिंडू मेंडिस ने शानदार शतक लगाकर बचाई श्रीलंका की लाज, कीवी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं पहला मैच
कमिंडू मेंडिस ने शतक जड़कर श्रीलंका की लाज बचाई।
Kamindu Mendis Test Century vs New Zealand: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (SL vs NZ 1st Test) गॉल में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मुकाबले में श्रीलंका ने शुरुआत में काफी जल्दी-जल्दी विकेट गँवा दिए, लेकिन युवा बैटिंग आलराउंडर कमिंडू मेंडिस (Kamindu Mendis) ने शानदार शतक लगाकर श्रीलंका की लाज रखी है।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो, कीवी टीम के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में गेंद के साथ काफी शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने 20 के स्कोर पर दिमुथ करुणारत्ने (2) के रूप में श्रीलंका का पहला विकेट गिराया। इसके बाद, उन्होंने पथुम निसांका (27) के रूप में 33 के स्कोर पर दूसरा विकेट, 88 के स्कोर पर दिनेश चंडीमल (30) के रूप में तीसरा विकेट और 106 के स्कोर पर कप्तान धनंजय डी सिल्वा (11) के रूप में चौथा विकेट लिया।
हालाँकि, इसके बाद कमिंडू मेंडिस (Kamindu Mendis) ने रिटायर्ड हर्ट होने के बाद वापस आए एंजेलो मैथ्यूज (36) के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 72 रनों की एक अच्छी साझेदारी की। मैथ्यूज के आउट होने के बाद कमिंडू ने कुसल मेंडिस (50) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 103 रनों की शानदार साझेदारी की। 281 के स्कोर पर कुसल के आउट होने के बाद कमिंडू अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 302 के स्कोर पर उनका विकेट भी गिर गया।
Kamindu Mendis ने शतक जड़कर बचाई श्रीलंका की लाज
जहाँ एक ओर श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 से ज्यादा रन भी नहीं बना सका, तो वहीं दूसरी ओर युवा आलराउंडर कमिंडू मेंडिस ने शतक जड़कर अपनी टीम की लाज बचाई। कीवी टीम के खिलाफ अपना पहला अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे मेंडिस ने इस मुकाबले की पहली पारी में 173 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 114 रनों की शानदार पारी खेली। मेंडिस ने इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया।
बता दें कि, कमिंडू मेंडिस ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 80.90 की औसत से 809 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं। यानी कमिंडू अपने अब तक के टेस्ट करियर में सिर्फ 3 पारियों में ही 50+ का स्कोर नहीं बना सके हैं।
SL vs NZ 1st Test का पहला दिन का खेल हुआ समाप्त
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट खोकर 302 रन बना लिए हैं। इस दौरान रमेश मेंडिस 14 रन बनाकर और प्रभात जयसूर्या बिना खाता खोले नाबाद हैं।