आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से छह विकेट से हरा दिया, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच के अंतर को लेकर चर्चा तेज हो गई है। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान की वनडे टीम की मौजूदा फॉर्म को लेकर कड़ी टिप्पणी की है। उनका मानना है कि इस समय पाकिस्तान की हालत इतनी खराब है कि वे भारत की बी टीम से भी हार सकते हैं।
“बी टीम टक्कर देगी, सी टीम पर भरोसा नहीं” – गावस्कर
गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि भारत की बी टीम निश्चित रूप से पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे सकती है। सी टीम के बारे में मैं ज्यादा पक्के तौर पर नहीं कह सकता, लेकिन बी टीम को हराना पाकिस्तान के लिए बहुत मुश्किल होगा।”
रविवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत की जीत के साथ ही पिछले 10 मुकाबलों में यह उनकी 8वीं जीत थी। खास बात यह है कि, भारत की सभी जीत एकतरफा रही हैं, जिससे दोनों टीमों की मौजूदा स्थिति का फर्क साफ झलकता है।
पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर
सोमवार रात न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी वाली टीम इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों मुकाबले हार चुकी है। उनका अगला मुकाबला बांग्लादेश से है, लेकिन अब यह मैच सिर्फ औपचारिकता भर रह गया है।
“पाकिस्तान की बेंच स्ट्रेंथ कमजोर” – गावस्कर
गावस्कर ने यह भी कहा कि उन्हें पाकिस्तान की कमजोर बेंच स्ट्रेंथ देखकर हैरानी हो रही है।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के पास हमेशा से नेचुरल टैलेंट रहा है। जरूरी नहीं कि उनके खिलाड़ी तकनीकी रूप से सही हों, लेकिन उनका खेल हमेशा स्वाभाविक रहा है।”
गावस्कर ने पाकिस्तान के महान बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक का उदाहरण देते हुए कहा, “अगर आप इंजमाम का स्टांस देखेंगे, तो किसी युवा बल्लेबाज को उसे अपनाने की सलाह नहीं देंगे। लेकिन उनके पास जबरदस्त टेंपरामेंट था, जिसकी वजह से वे तकनीकी कमजोरियों को भी कवर कर लेते थे।”
आईपीएल और पीएसएल का फर्क
गावस्कर ने इस मौके पर आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बीच के अंतर को भी साफ किया। उन्होंने कहा कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, जबकि पाकिस्तान अब भी पिछड़ रहा है।
गावस्कर ने कहा, “भारत में इतने सारे युवा सितारे वाइट-बॉल क्रिकेट में कैसे उभर रहे हैं? इसका जवाब आईपीएल है। वहां खेलने के बाद खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में जाते हैं और फिर भारत के लिए खेलते हैं। पाकिस्तान को इस पर विचार करने की जरूरत है। उन्हें यह समझना होगा कि आखिर उनकी बेंच स्ट्रेंथ पहले जैसी क्यों नहीं रही?”
गावस्कर की इस टिप्पणी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। क्या पाकिस्तान अपनी क्रिकेट व्यवस्था में बदलाव लाएगा? क्या वे भारतीय क्रिकेट से कुछ सीखेंगे? ये ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब समय ही देगा। लेकिन इस समय तो स्थिति यही दिखा रही है कि पाकिस्तान की मुख्य टीम भी भारत की बी टीम को हराने की स्थिति में नहीं है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।