Monday, August 18

UAE vs BAN : यूएई की क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश की टीम को टी20 सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया। इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। वहीं इस सीरीज के पहले मैच में हारने के बाद यूएई ने दूसरे और तीसरे मैच में शानदार जीत दर्ज की है। यह तीसरा मैच भी शारजाह में ही खेला गया। इस मैच में यूएई की टीम ने आसानी से 7 विकेट से जीत दर्ज की है।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट पर 162 रन बनाए। इसके जवाब में यूएई की टीम ने अपनी पारी की 5 गेंद शेष रहते हुए मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके अलावा यह किसी भी टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ यूएई की सिर्फ दूसरी सीरीज जीत है। क्यूंकि इससे पहले यूएई की टीम ने आयरलैंड की टीम को धूल चटाई थी।

बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर रहा फेल :-

UAE cricket team
UAE cricket team

इस मैच में बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत काफी खराब रही। क्यूंकि पहले मैच में शतक लगाने वाले परवेज हुसैन इमोन खाता खोले बिना आउट हो गए। जबकि टीम के कप्तान लिटन दास ने 14 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज तौहीद हृदोय भी कोई रन नहीं बना पाए। इसके अलावा महेदी हसन जब दो रन बनाकर आउट हुए तो टीम का स्कोर 4 विकेट पर 49 रन था। लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन 18 गेंद पर 40 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।

UAE cricket team
UAE cricket team

इसके बाद जाकेर अली ने एक छोर से 41 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से किसी ने उनका साथ नहीं निभाया। इसके चलते हुए 84 रनों पर बांग्लादेश के 8 विकेट गिर चुके थे। तब जाकेर ने टीम को 100 के पार पहुंचाया। लेकिन इसके बाद वह भी 128 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद हसन महमुद और शोरिफुल इस्लाम ने आखिरी विकेट के लिए नाबाद 32 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। तब इन दोनों ने अपनी टीम को 162 रनों के स्कोर पर पहुंचा दिया। इस मैच में यूएई के गेंदबाज हैदर अली ने 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि साघीर खान को दो विकेट मिले।

यूएई के बल्लेबाजों ने किया कमाल :-

इसके बाद इन रनों के जवाब में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम का बल्ला शांत रहा, क्यूंकि वह केवल 9 रन बाकर आउट हो गए। वहीं उनके बाद बल्लेबाज मुहम्मद जोहैब और अलीशान शराफु क्रीज पर टिक कर खेले। इन दोनों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों का डटकर सामना किया। वहीं इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद जोहैब 29 रन बनाकर आउट हो गए।

UAE cricket team
UAE cricket team

इसके बाद चौथे नंबर पर आए विकेटकीपर राहुल चोपड़ा 13 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में जब राहुल आउट हुए तो यूएई का स्कोर 3 विकेट पर 79 रन था। लेकिन इसके बाद बांग्लादेश टीम का कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका। इसके बाद शराफु ने 47 गेंद पर नाबाद 68 बनाए, जबकि आरिफ खान ने 26 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाकर अपनी टीम को 19.1 ओवर में जीत दिला दी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version