What is The Indian Super League? When Did it Start

इंडियन सुपर लीग जिसे हीरो इंडियन सुपर लीग के नाम से भी जाना जाता है। यह एक व्यवसायिक फुटबॉल लीग है जिसमे पूरे भारत से 12 टीमें खेलती हैं। 

क्या है ISL?

आईपीएल के ही जैसा यह भी एक फुटबॉल लीग है यानि कि इंडियन सुपर लीग आईपीएल के तर्ज पर ही इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है जिसमे भारत से कुल 12 टीमें भाग लेती है। इसका जन्म दिसंबर 2010 में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा IMG (आईएमजी) रिलायंस के साथ पंद्रह साल के समझौते पर सहमत होने के बाद हुआ था। जिसने उन्हें एक फुटबॉल लीग होने का हकदार बनाया। बता दें कि, इस सौदे का मूल्य लगभग 700 करोड़ रुपये था।  

कब हुई थी इसकी शुरुआत 

What is The Indian Super League? When Did it Start / Getty Image

इंडियन सुपर लीग (ISL) की स्थापना 21 अक्टूबर साल 2013 को हुई थी। इसे भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने और इसके प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए लांच किया गया था। यह 10 टीमों के बीच 6 महीने की अवधि में खेला जाता है। इसे ऑल इंडिया फेडरेशन के द्वारा आयोजित किया जाता है। साल 2014 में इसका पहला सीजन 8 टीमों के बीच खेला गया था।   

ISL चैंपियन की सूची 

What is The Indian Super League? When Did it Start / Getty Image

इंडियन सुपर लीग के दस सीजन में कुल छ टीमों ने ISL का खिताब जीता है: 

ISL सीजन चैंपियन उप-विजेता
2023-24 मुंबई सिटी एफसी मोहन बगान सुपर जायंट
2022-23 एटीके मोहन बागान बेंगलुरु एफसी
2021-22 हैदराबाद एफसी केरल ब्लास्टर्स
2020-21 मुंबई सिटी एफसी एटीके मोहन बागान
2019-20 एटीके चेन्नईयिन एफसी
2018-19 बेंगलुरु एफसी एफसी गोवा
2017-18 चेन्नईयिन एफसी बेंगलुरु एफसी
2016 एटीके केरल ब्लास्टर्स
2015 चेन्नईयिन एफसी एफसी गोवा
2014 एटीके केरल ब्लास्टर्स

 

कौन हैं इंडियन सुपर लीग के मालिक

What is The Indian Super League? When Did it Start / Getty Image

ISL फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड एफएसडीएल की एक पहल है, जिसे अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का समर्थन प्राप्त है और इसका संयुक्त स्वामित्व रिलायंस लिमिटेड (65 प्रतिशत) और डिज्नी स्टार (35 प्रतिशत) के पास है। 

 यह भी पढ़ें:- फुटबॉल इतिहास के टॉप 5 सबसे तेज गोल

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version