Saturday, August 2

Lionel Messi: इस साल फीफा विश्व कप की विजेता टीम अर्जेंटीना और स्टार फुटबॉलर मेस्सी अक्टूबर के महीने में प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करने वाली है। वहीं अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी मेस्सी का यह 14 साल बाद पहला भारतीय दौरा भी होने वाला है।

भारत का दौरा करेगी अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम :-

Argentina football team

इसके चलते हुए भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों के लिए लियोनेल मेस्सी और अर्जेंटीना टीम को खेलते देखने का उनका सपना भी अब पूरा होने वाला है। क्यूंकि इसी साल अक्टूबर में फीफा विश्व कप की विजेता टीम अर्जेंटीना और स्टार फुटबॉलर मेसी केरल में एक प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए भारत आने वाले हैं। वहीं मेसी का यह 14 साल बाद भारत दौरा होने वाला है।

अक्टूबर में खेलेंगी दोनों टीम :-

इससे पहले पिछले साल ही नवंबर में केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने बताया था कि अर्जेंटीना की टीम कोच्चि में दो प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए राज्य का दौरा करने वाली है। तभी तो अब अर्जेंटीना टीम के आधिकारिक पार्टनर ने हमें बताया है कि इनका यह मैच अक्टूबर में आयोजित होने वाला है। इसका एक ही उद्देश्य होगा भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देना है।

Lionel Messi

इस बीच अर्जेंटीना के आधिकारिक पार्टनर द्वारा रिलीज में कहा गया है कि, “इस साझेदारी के तहत अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम जिसमें लियोनेल मेस्सी भी शामिल होंगे, वह अक्टूबर 2025 में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी मैच के लिए भारत का दौरा करने वाली है। क्यूंकि अर्जेंटीना फुटबॉल संघ और एसएसबीसी इंडिया ने भारत और सिंगापुर के लिए एक साल का पार्टनरशिप करार किया है। इसके अनुसार अब साल 2025 विश्व कप क्वालिफिकेशन के फाइनल मैच को देखते हुए प्रतिस्पर्धी सीजन को कवर करना शामिल है।”

साल 2011 में भारत आए थे लियोनेल मेस्सी :-

इससे पहले लियोनेल मेस्सी सितंबर 2011 में भारत आए थे। तब उस समय उन्होंने कोलकाता में वेनेजुएला के खिलाफ विश्व कप के क्वालिफाइंग राउंड में भी हिस्सा लिया था। उस समय यह मैच सॉल्टलेक स्टेडियम में खेला गया था। वहीं तब अर्जेंटीना ने उस मुकाबले में 1-0 से जीत दर्ज की थी।

Lionel Messi

इस बीच एसएसबीसी इंडिया के इंटरनेशनल वेल्थ प्रमुख संदीप बात्रा ने कहा है कि, “हम फुटबॉल दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित टीमों में से एक के साथ जुड़ रहे हैं। इसलिए हम प्रशंसकों के लिए महत्वपूर्ण अनुभव प्रदान करने और विश्व कप 2026 की ओर अर्जेंटीना टीम के अभियान में उनका समर्थन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”

Argentina football team

इसके अलावा अर्जेंटीना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष क्लाउडियो फेबियन तापिया ने भी कहा है कि, “यह एएफए के अंतरराष्ट्रीय विस्तार के लिए एक नई उपलब्धि है। यह समझौता हमारी टीम अर्जेंटीना के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। इसके चलते हुए हम साल 2025 और 2026 में प्रगति करते हुए अपने समझौते को मजबूत करने की भी आशा करते हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version