Saturday, August 2

IPL 2025: आज 27 मार्च (गुरुवार) को आईपीएल 2025 में 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 के सीजन में SRH को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत मिली थी। जबकि LSG की टीम इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैच में उतरने वाली है। आइए ऐसे में मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जान लेते हैं।

लखनऊ टीम का पलड़ा रहा है भारी :-

अभी तक आईपीएल के इतिहास में SRH और LSG की टीम के बीच 4 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए LSG को इनमें से 3 मैचों में जीत मिली है। वहीं SRH की टीम अभी तक केवल एक ही मैच को जीतकर अपने नाम कर पाई है।

Lucknow Supergiants

इसके अलावा पिछले आईपीएल सीजन 2025 में हुई इन दोनों टीमों की भिड़ंत में SRH की टीम ने LSG की टीम पर 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। वहीं इस समय अगर SRH टीम का हालिया फॉर्म देखा जाए तो उसको देखकर उनका पलड़ा ही LSG की टीम से भारी लग रहा है।

इस तरह की हो सकती है SRH की टीम :-

आईपीएल 2025 के पहले मैच में SRH को काफी शानदार जीत मिली थी। इसके चलते हुए इस टीम की प्लेइंग 11 में कोई ज्यादा बदलाब नहीं होगा। वहीं इस टीम का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम काफी खतरनाक है। इसके चलते हुए वह किसी भी गेंदबाजी क्रम के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है। लेकिन इस दौरान उनको अपनी गेंदबाजी मजबूत करनी होगी।

image source vis getty images

SRH की संभावित एकादश : ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी।

SRH के इम्पैक्ट सब्स प्लेयर : सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जैम्पा और वियान मुल्डर।

यह हो सकती है LSG की प्लेइंग इलेवन :-

इस समय लखनऊ की टीम अपने चोटिल खिलाड़ियों के चलते काफी कमजोर नजर आ रही है। इसके चलते हुए आवेश खान, आकाश दीप और मयंक यादव अब तक इस टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। क्यूंकि पहले मैच में इन सब की काफी कमी खली थी। इसके अलावा टीम को अपनी फील्डिंग में भी काफी सुधार करना होगा। क्यूंकि दिल्ली की टीम के खिलाफ उन्होंने कई मौके गंवाए थे।

Lucknow Supergiants

LSG की संभावित एकादश : एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई।

LSG के इम्पैक्ट सब्स प्लेयर : एम सिद्धार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, आकाश सिंह और राजवर्धन हैंगरगेकर।

आज मैच में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें :-

पिछले आईपीएल सीजन 2024 में ट्रेविस हेड के बल्ले से 10 मैच में 175.14 की स्ट्राइक रेट से 310 रन आए थे। इसके अलावा अभिषेक ने भी पिछले सीजन में 10 मैच में 194.57 की स्ट्राइक रेट से 254 रन बनाए थे।

Travis Head & Abhishek Sharma (SRH)

वहीं हैदराबाद की टीम में आते ही ईशान ने DC के खिलाफ शानदार शतकीय पारी (106) खेली थी। वहीं पिछले आईपीएल सीजन में LSG के लिए पूरन के बल्ले से 10 मैच में 396 रन निकले थे। वहीं कमिंस ने भी पिछले सीजन 10 मैच में 9 विकेट लिए थे। इसके अलावा रवि बिश्नोई ने भी पिछले सीजन में 10 मैच में 8 विकेट लिए थे।

हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन और निकोलस पूरन (उपकप्तान)।

बल्लेबाज: ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श।

ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी और एडेन मार्करम।

गेंदबाज: पैट कमिंस, रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर।

आज 27 मार्च को SRH और LSG के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच को आज भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version