Saturday, July 12

Cristiano Ronaldo: एएफसी चैंपियंस लीग एलीट फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के बिना खेल रहे सऊदी अरब के क्लब अल नासर ने इराक के क्लब अल शॉर्टा के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) इस मुकाबले में वायरल संक्रमण से पीड़ित होने के चलते नहीं खेले थे। उन्होंने बताया कि अभी इस संक्रमण से पीड़ित होने के चलते क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने बगदाद की यात्रा नहीं की थी।

image source : X

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का नाम पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉल खिलाड़ियों में लिया जाता है। अभी यह स्टार फुटबॉल खिलाड़ी पुर्तगाल की टीम के कप्तान भी है। तभी तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने पांच बार यूएफा चैंपियंस लीग में खिताब जीता है। जबकि उन्होंने अभी तक भी सऊदी अरब के अपने क्लब की तरफ से एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है।

image source : X

इस फुटबॉल मैच में अल नासर ने काफी अच्छी शुरुआत की थी। तभी तो अल नासर के लिए उनके फुटबॉल खिलाड़ी सुल्तान अल घन्नम ने खेल के 14वें मिनट में गोल करते हुए बढ़त दिला दी थी। लेकिन तभी खेल के 10 मिनट बाद ही इराक के क्लब की तरफ से मोहम्मद दाऊद ने भी बराबरी का गोल कर दिया।

EURO CUP 2024 Ronaldo

वहीं इस मैच के अलावा सऊदी अरब के एक अन्य क्लब अल अहली ने जेद्दा में खेले गए मैच में ईरान के पर्सेपोलिस को 1-0 से हरा दिया। इस मुकाबले में बार्सिलोना और एसी मिलान के पूर्व मिडफील्डर फ्रेंक केसी ने खेल के पहले ही मिनट में गोल कर दिया था। उनका यह गोल खेल के आखिर तक निर्णायक भी साबित हुआ।

Cristiano Ronaldo रेयो वैलेकानो ने ओसासुना को 3-1 से हराया :-

इस मुकाबले में रेयो वैलेकानो पहले हाफ में ओसासुना से खेल में पिछड़ रहा था। लेकिन दूसरे हाफ में रेयो वैलेकानो ने शानदार वापसी करते हुए तीन गोल किए। जिसके चलते हुए रेयो वैलेकानो ने इस खेल में ओसासुना को 3-1 से हरा दिया। इसके अलावा स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा के वर्तमान सत्र में रेयो वैलेकानो ने अपनी पहली जीत दर्ज की है।

image source : X

इस मुकाबले में राउल गार्सिया डी हारो ने खेल के 26वें मिनट के बाद गोल करके ओसासुना को बढ़त दिला दी। लेकिन इस मुकाबले का दूसरा हाफ पूरी तरह से रेयो वैलेकानो के नाम रहा था। इस दूसरे हाफ के खेल में रेयो की तरफ से अब्दुल मुमिन ने 49वें में बराबरी का गोल किया था। इसके बाद आंद्रेई रतिउ ने बॉक्स के ठीक बाहर से पेप चावरिया के पास पर खूबसूरत गोल करके स्कोर 2-1 कर दिया था।

Christiano Ronaldo (Footballers Who Follows Virat Kohli On Instagram)/NPR

जबकि रेयो वैलेकानो की तरफ से तीसरा गोल उनाई लोपेज़ ने 25 गज की दूरी से किया था। इस जीत के साथ ही अब रेयो वैलेकानो अंक तालिका में छठे स्थान पर भी पहुंच गया है। जबकि इस मुकाबले में हार के बाद ओसासुना अभी अंक तालिका में 10 वें स्थान पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेल 2026 में कुश्ती को मिलेगी जगह, डब्ल्यूएफआई ने किया आग्रह

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version