Euro 2024: यूरो कप 2024 में नीदरलैंड ने जीत के साथ आगाज किया है। पोलैंड के खिलाफ नीदरलैंड ने 2-1 से शानदार जीत दर्ज किया। इस रोमांचक मुकाबले में हाफ टाइम तक मुकाबला बराबरी पर था, लेकिन नीदरलैंड के खिलाड़ी वेग होर्स्ट ने मैदान पर आते ही गोल दागकर नीदरलैंड की जीत पक्की कर दी।
Euro 2024: रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने मारी बाजी
यूरो कप 2024 में नीदरलैंड के टीम ने पोलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज किया और इस टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत किया है। फॉरवर्ड वाउट वेगहोर्स्ट स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरकर बहुत प्रभावित कर रहे हैं। पोलैंड के खिलाफ मैच में भी उन्होंने ऐसा ही किया और वाउट के 83वें मिनट में ही मेम्फिस डिफे की जगह मैदान पर आकर अपने पहले ही प्रयास में गोल दागकर नीदरलैंड की जीत सुनिश्चित कर दिया और अपनी टीम को यूरो कप 2024 में जीत के साथ शुरुआत करने में अहम रोल निभाया।
Euro 2024: पहले हाफ तक बराबरी पर रहा मुकाबला
Euro 2024: चोटिल स्टार राबर्ट लेवंडोव्स्की के बिना ही खेल रही पोलैंड ने उनके जगह पर 6 फुट 3 इंच के खिलाड़ी एडम बुक्सा को मैदान पर उतारा। पोलैंड के इस खिलाड़ी ने मैच के 16वें मिनट में ही एक गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। हालाँकि पोलैंड टीम की ये बढ़त ज्यादा देर तक टिक नही पाई।
नीदरलैंड के लिए कोडी गाकपो ने मैच के 29वें मिनट में पोलैंड के गोलकीपर वोजसीएच स्जेस्नी को चकमा देते हुए एक शानदार गोल दागा और अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर कर दिया।
Euro 2024: नीदरलैंड को 36 साल से है ट्रॉफी का इंतजार
Euro 2024: यूरो कप 2024 में नीदरलैंड की टीम ने पोलैंड पर शानदार जीत के साथ विजयी आगाज किया और इसी जीत के साथ नीदरलैंड टीम और उनके फुटबॉल फैंस की उम्मींदे भी ताजा हो गई हैं, बात दें कि नीदरलैंड को 36 साल से यूरो कप ट्रॉफी का इंतजार है। टीम ने पहली और एकमात्र बार 1988 में इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था और उसके बाद से अब तक उसे इस ट्रॉफी को पाने का सपना अधुरा रहा है।
इस टीम ने साल 2020 यूरो कप में ग्रुप राउंड के बाद ये टीम टॉप पर थी, लेकिन राउंड ऑफ 16 के मुकाबलें में उसे चेक रिपब्लिक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। यूरो कप 2024 के अगले मुकाबले में नीदरलैंड का सामना 22 जून को यूरो कप के सबसे बेहतरीन टीमों में से एक फ़्रांस से होगा। वहीँ पोलैंड की टक्कर 21 जून को ऑस्ट्रिया से है।
यह भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024: सुपर-8 की आठ टीमें पक्की 12 टीमों का हुआ सफाया, जानें कब और कहाँ होगा मुकाबला
1 Comment
Pingback: Money In The Bank 2024: इस मेगा इवेंट के लिए WWE ने किया ऐला