Champions League: पेरिस सेंट-जर्मेन ने आक्रामक अंदाज में खेल रहे आर्सेनल को सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 2-1 से हराकर चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके चलते हुए अब पीएसजी की टीम दूसरी बार यूरोप के इस शीर्ष क्लब टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। क्यूंकि पांच साल पहले वह इस टूर्नामेंट का उपविजेता रहा था। इस बार पीएसजी ने सुपरस्टार किलियन एमबाप्पे के रियाल मैड्रिड से जुड़ने के बाद पहले सत्र में ही यह कारनामा कर दिया है।
चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंचा पीएसजी :-
इस बार पेरिस सेंट-जर्मेन की फुटबॉल टीम ने आर्सेनल के द्वारा किए गए एक के बाद एक हमलों का डटकर सामना करते हुए सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 2-1 से जीत हासिल कर ली है। इसके चलते हुए अब पीएसजी की टीम ने चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं अब खिताबी मुकाबले में उनका सामना इटैलियन क्लब इंटर मिलान से होगा।
इससे पहले भी सेमीफाइनल के पहले चरण के मैच में 1-0 से जीत हासिल करने वाली पीएसजी की टीम को खेल के शुरू में ही गेंद पर कब्जा करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने अपने जवाबी हमलों और गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा के शानदार खेल के चलते हुए गेम को 3-1 के कुल स्कोर के साथ जीत लिया था। इसके चलते हुए उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है पीएसजी :-
पीएसजी की फुटबॉल टीम दूसरी बार यूरोप के इस शीर्ष क्लब टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। वहीं इससे पांच साल पहले भी वह इसका उपविजेता रहा था। इसके बाद उन्होंने सुपरस्टार किलियन एमबाप्पे के रियाल मैड्रिड से जुड़ने के बाद पहले सत्र में ही इस कारनामे को कर दिखाया है। इसके बाद पीएसजी के कोच लुई एनरिक ने कहा है कि, “मैंने पहले दिन से कहा था कि हमारा लक्ष्य इतिहास बनाने की स्थिति में आने के लिए पर्याप्त मेहनत करना है। यही हमारा लक्ष्य है।”
इसके बाद अब फ्रांसीसी क्लब पीएसजी आगामी 31 मई को म्यूनिख में होने वाले फाइनल में इंटर मिलान से भिड़कर अपने पहले चैंपियंस लीग खिताब के लिए फिर से जोर आजमाईश करते हुए दिखाई देगा। वहीं तीन बार के यूरोपीय चैंपियन इंटर मिलान ने प्रतियोगिता के इतिहास के सबसे रोमांचक सेमीफाइनल में बार्सिलोना को 7-6 के कुल स्कोर से हराया था। इस मैच में पीएसजी की तरफ से आर्सेनल के खिलाफ फैबियन रुइज़ ने 27वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद अचरफ हकीमी ने 72वें मिनट मे स्कोर 2-0 कर दिया। वहीं फिर इसके चार मिनट बाद बुकायो साका ने आर्सेनल की तरफ से एकमात्र गोल किया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।