Paris Olympic 2024: पदक से केवल एक कदम दूर भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, राउंड ऑफ 16 में नार्वे की सुनिवा होफस्टाड को दी शिकस्त 

लवलीना ने महिला 75 किग्रा वर्ग के राउंड ऑफ-16 में नार्वे की सुनिवा को शिकस्त देकर पहले राउंड को अपने नाम किया। 

Paris Olympic 2024

भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की और क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने यह मुकाबला सर्वसम्मति से जीता। लवलीना ने महिला 75 किलोग्राम वर्ग के राउंड ऑफ 16 में नार्वे की सुनिवा होफस्टाड को मात दी।

Paris Olympic 2024: लवलीना का शानदार प्रदर्शन 

Paris Olympic 2024:
Paris Olympic 2024: lavaleena / Getty image

लवलीना को शुरूआती राउंड में सभी जजों ने 10-10 अंक दिए, जबकि सुनिवा को प्रत्येक जज से 9-9 अंक मिले। इस तरह से लवलीना ने यह राउंड अपने नाम किया। लवलीना ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरे दौर में भी जीत हासिल की। लवलीना ने इस दौर में अपनी प्रतिद्वंदी पर सटीक मुक्के जड़े। जिससे सभी जजों ने उनके पक्ष में फैसला दिया। तीसरे दौर में भी लवलीना ने अपना ले बरकरार रखी और आसानी से जीत हासिल कर ली।

Paris Olympic 2024: मेडल जीतने से एक कदम दूर लवलीना 

 लवलीना अब पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने से केवल एक कदम दूर हैं। लवलीना के सामने क्वार्टरफाइनल में चीन की ली कियान की कड़ी चुनौती होगी, जो दो बार की ओलंपिक पदक विजेता हैं। लवलीना को लियान के खिलाफ  एशियाई खेलों के 75 किग्रा फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

सम्बंधित खबरें

लवलीना और लियान के बीच 4 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा। लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में 69 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता था। 

Paris Olympic 2024
Paris Olympic 2024 / Getty image

वह लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने और भारतीय मुक्केबाजी में अभूतपूर्व उपलब्धि अपने नाम करने से महज एक कदम दूर हैं। इस मुकाबले में जीत से लवलीना का कम से कम कांस्य पदक सुनिश्चित हो जाएगा। कियान ने टोक्यो ओलंपिक में 75 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था और रियो ओलंपिक 2016 में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था। 

Paris Olympic 2024: टोक्यो ओलंपिक में भी किया था कमाल का प्रदर्शन 

लवलीना ने पाने पहले दौर के मुकाबले में प्रतिद्वंदी मुक्केबाज से दूरी बनाकर जबाबी हमला किया, जबकि नार्वे की खिलाड़ी उन्हें पकड़कर समय बर्बाद करने की कोशिश में दिख रही थी। लेकिन भारतीय मुक्केबाज ने सयंम बनाए रखा और सटीक मुक्के जड़कर अंक-अंक जुटाए।

Paris Olympic 2024
Paris Olympic 2024 / Getty image

लवलीना को मुश्किल ड्रा मिला, लेकिन इस चुस्त मुक्केबाज ने हमेशा की तरह चुनौतीपूर्ण मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन की क्षमता जारी रखी जैसी उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में विश्व चैंपियन चेन निएन चिन को हराकर कांस्य पदक हासिल किया था।   

यह भी पढ़ें:- Paris Olympic 2024: जानिए कौंन है नीरज चोपड़ा का जबरा फैन जिसने साईकिल से ही नाप दी केरल से पेरिस तक का सफर

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More