Sunday, July 6

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हिंदुस्तान के ओलंपिक सितारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भारत के कुल 194 एथलीटों वाली टीम ने हिस्सा लिया। बता दें, बर्लिन में नौ दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया था और इस दौरान देश ने 202 पदक अपने नाम किए थे। टूर्नामेंट में भारत के खाते में कुल 76 स्वर्ण, 75 रजत और 51 कांस्य पदक आए।

स्पेशल ओपंपिक के दौरान साल 2023 में जर्मनी में 17 से 25 जून तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। भारत के लिए खास बात ये थी कि इस दौरान 20 खेलों में देश के खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किए,  जिसमें से रोलर स्केटिंग 31 पोडियम के साथ शीर्ष पर रहने में कामयाब भी हुए।

रामनाथ कोविंद ने कही ये बड़ी बात

इस अवसर पर देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खिलाड़ियों की जमकर सराहना की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि, “मैं यहां सभी पदक विजेताओं को बधाई देता हूं। बर्लिन में आपकी सफलता से भारत गौरवान्वित महसूस कर रहा है। हमारी सरकार द्वारा आपके दिए गए मौके के माध्यम से आपोने बर्लिन में शानदार प्रदर्शन किया है।  “

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version