Australian Open: ऑस्ट्रेलियन ओपन में कैटरीना सिनियाकोवा और टेलर टाउनसेंड की जोड़ी ने हसीह सु-वेई और जेलेना ओस्टापेंको की जोड़ी को हराकर महिला युगल का खिताब जीत लिया है। इस बार (Australian Open) फाइनल मुकाबले में टेलर और कैटरीना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-2, 6-7 (4), 6-3 से हराया है। इसके अलावा यह इन दोनों का साथ में खेलते हुए यह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है।
Australian Open टेलर और कैटरीना बनीं महिला युगल चैंपियन :-

इस बार फाइनल मुकाबले में अमेरिका की टेलर टाउनसेंड ने अपनी जोड़ीदार चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा के साथ खेलते हुए सिए सुवेई और येलेना ओस्टापेंको की जोड़ी को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) महिला युगल का खिताब जीतकर अपने नाम कर लिया है।

इस (Australian Open) फाइनल मुकाबले में खेलते हुए टेलर और कैटरीना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-2, 6-7 (4), 6-3 से हराया है। जिसके चलते हुए अब इन दोनों ने साथ खेलते हुए यह अपना तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब भी जीत लिया है।

अपनी इस (Australian Open) खिताबी जीत के बाद टेलर ने कहा है कि, “यह जीत मेरे लिए काफी मायने रखती है। क्यूंकि मैं जब पिछली बार साल 2012 में यहां पर खेली थी तो तब मैं केवल 15 साल की थी। उस समय खेलते हुए मैंने यहां पर जूनियर खिताब जीता था। वहीं अब अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो इस बार भी यहां मेरा होना काफी खास है। क्यूंकि इस (Australian Open) टूर्नामेंट ने मुझे एक बार फिर अपने सपने को जीने का मौका दिया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।