Iga Swiatek: पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक डोप टेस्ट में हुई फेल, उनपर लगा एक महीने का निलंबन
Iga Swiatek: पोलैंड की पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक डोप टेस्ट में फेल हो गई है।
Iga Swiatek: पोलैंड की पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) डोप टेस्ट में फेल हो गई है। महिला टेनिस रैंकिंग में इगा स्वियातेक अभी दूसरे नंबर की खिलाड़ी है। तभी तो अब उन्होंने (Iga Swiatek) प्रतिबंधित पदार्थ ट्राइमेटाजिडीन (टीएमजेड) के लिए पॉजिटिव पाये जाने के बाद एक महीने का निलंबन स्वीकार किया है
Iga Swiatek हुई डोप टेस्ट में फेल :-
पोलैंड की पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) ने प्रतिबंधित पदार्थ ट्राइमेटाजिडीन (टीएमजेड) लेने की बात भी स्वीकार कर ली है। जिसके चलते हुए अब उनपर अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटिग्रिटी एजेंसी इस प्रतिबंधित पदार्थ को लेने के लिए एक महीने का निलंबन लगा दिया है।
इसको इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) ने स्वीकार भी कर लिया है। इसके अलावा इस समय पोलैंड की यह महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक महिला एकल टेनिस रैंकिंग में अभी दूसरे स्थान पर काबिज है।
वहीं अगस्त के महीने में स्वियातेक प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी। इसके अलावा तब वह जांच में भी विफल रही थी। इसके बाद फिर आईटीआईए ने पोलैंड की 23 साल की खिलाड़ी के स्पष्टीकरण को स्वीकार कर लिया कि उनसे यह अनजाने में हुआ था।
इसके अलावा इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) इस बिना पर्ची वाली दवा ‘मेलाटोनिन’ को जेट लैग और नींद की समस्याओं के लिए ले रही थी। वहीं इसके अलावा अब आईटीआईए ने कहा है कि इगा स्वियातेक की गलती का स्तर लापरवाही की सीमा के सबसे निचले स्तर पर था।
इसके अलावा टेनिस के इस खेल में यह अभी दूसरा ‘हाई-प्रोफाइल’ डोपिंग मामला भी है। क्यूंकि इससे पहले शीर्ष पुरुष एकल रैंकिंग पर काबिज यानिक सिनर मार्च में स्टेरॉयड के लिए हुई जांच में विफल रहे थे। तब उनका डोप टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया था।
वहीं इसके अलावा अब इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) को 12 अगस्त को सिनसिनाटी ओपन से पहले एक आउट-ऑफ-कॉम्पिटिशन सैंपल में TMZ की थोड़ी मात्रा के लिए पॉजिटिव पाया गया। है। इसके अलावा यह दवा आमतौर पर ब्लड फ्लो को बढ़ाने की क्षमता के कारण दिल की दवा के रूप में भी इस्तेमाल की जाती है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।