PV Sindhu: भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और दुनिया की 18वें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने 147वें नंबर की खिलाड़ी ईरा शर्मा को दूसरे दौर के मुकाबले में 21-10, 12-21, 21-15 से हरा दिया है। वहीं इस दूसरे दौर की जीत में पीवी सिंधू (PV Sindhu) को काफी पसीना बहाना पड़ा है। अब इस मुकाबले को जीतने के बाद सिंधू क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

भारतीय स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) अपने ही देश की महिला खिलाड़ी ईरा शर्मा के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने से बच गई है। इस दूसरे दौर के मुकाबले में उन्होंने अपने ही देश की ईरा शर्मा को हरा कर सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं इसके अलावा भारत के स्टार पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे है।
PV Sindhu ने हमवतन ईरा शर्मा को हराया :-
भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और दुनिया की 18वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू (PV Sindhu) ने 147वें नंबर की खिलाड़ी ईरा शर्मा को दूसरे दौर के मुकाबले में 21-10, 12-21, 21-15 से हरा दिया है। वहीं इस दूसरे दौर की जीत में सिंधू को काफी जूझना पड़ा है। इन दोनों के बीच यह मुकाबला 49 मिनट तक चला।

वहीं इसके अलावा भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) काफी लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म को लेकर जूझ रही थी। इसके अलावा उन्होंने अपना पिछला खिताब साल 2022 में सिंगापुर ओपन में जीता था। इसके अलावा अब पीवी सिंधू (PV Sindhu) का क्वार्टर फाइनल में चीन की दुनिया की 118वें नंबर की खिलाड़ी डाइ वैंग से भिड़ने वाली है। वहीं उन्होंने दूसरे दौर में भारत की देविका सिहाग को 19-21, 21-18, 21-11 से हराया था।
लक्ष्य सेन ने दानिल डुबोवेंको को हराया :-
इसके अलावा पुरुष एकल वर्ग में शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन ने दूसरे दौर के मुकाबले में इस्राइल के दानिल डुबोवेंको के खिलाफ सीधे सेटों में 21-14, 21-13 के साथ जीत दर्ज की। इन दोनों के बीच यह मुकाबला 35 तक चला। इस दूसरे दौर के मुकाबले में जीत के साथ अब लक्ष्य सेन ने भी क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

अब क्वार्टर फाइनल में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन अपने ही देश भारत के मेइराबा लुवांग के खिलाफ खेलने उतरेंगे। वहीं मेइराबा लुवांग ने भी आयरलैंड के छठे वरीय एनहाट एनगुएन को 21-15 21-13 से हराया। इसके अलावा पुरुष एकल के अन्य मुकाबलों में भारत के आयुष शेट्टी ने मलयेशिया के होह जस्टिन को 21-12, 21-19 से हराया है।

जबकि तीसरे वरीय किरण जॉर्ज को जापान के शोगो ओगावा के खिलाफ 21-19 20-22 11-21 से हार झेलनी पड़ी है। इसके अलावा भारत के दूसरे वरीय प्रियांशु राजावत ने भी वियतनाम के ली डुक फाट को 21-15, 21-8 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।