Siddharth Kaul: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
Siddharth Kaul: विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप 2008 में खेलने वाले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
Siddharth Kaul: विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप 2008 में खेलने वाले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Siddharth Kaul) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा भारत के लिए सिद्धार्थ कौल (Siddharth Kaul) ने तीन वनडे और तीन ही टी20 मैच खेले है। वहीं घरेलू क्रिकेट में सिद्धार्थ कौल का प्रदर्शन काफी दमदार रहा है।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Siddharth Kaul) ने साल 2018-19 में भारत के लिए तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा अगर आईपीएल की बात की जाए तो उनको दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेलने का मौका मिला है। अब इस 34 वर्षीय तेज गेंदबाज कौल (Siddharth Kaul) ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की है।
इसके अलावा उन्होंने (Siddharth Kaul) एक्स’ पर लिखा है कि, “मेरे लिए अब भारत में अपने करियर को खत्म करने और संन्यास की घोषणा करने का समय आ गया है।” वहीं इसके अलावा वह साल 2008 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे है। तब इस टीम में उनके साथ विराट कोहली और रविंद्र जडेजा भी शामिल थे। इसके अलावा अब उनका विदेशी लीग में खेलने का विकल्प भी खुला हुआ है।
Siddharth Kaul ने किया बीसीसीआई को धन्यवाद :-
इसके अलावा अब उन्होंने आगे बीसीसीआई का धन्यवाद करते हुए कहा है कि, “मैं भगवान को मेरे लिए बनाए गए मार्ग के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं अपने प्रशंसकों को अंतहीन समर्थन के लिए भी धन्यवाद देता हूं। इसके अलावा मैं मेरे माता-पिता और परिवार वालों को उन बलिदानों और आत्मविश्वास के लिए, विशेषकर चोटों और निराशाओं के दौरान धन्यवाद देना चाहता हूं।”
इसके बाद सिद्धार्थ कौल (Siddharth Kaul) ने कहा कि, “ड्रेसिंग रूम की यादों और दोस्ती के लिए मेरे साथियों को मैं धन्यवाद देता हूं। इसके अलावा भारत का प्रतिनिधित्व करने और 2008 अंडर-19 विश्व कप जीतने और 2018 में मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे डेब्यू करने के एक छोटे बच्चे के सपने को पूरा करने के लिए मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देता हूं।”
इसके अलावा सिद्धार्थ कौल (Siddharth Kaul) ने पंजाब टीम के लिए कुल 88 प्रथम श्रेणी मैच खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 297 विकेट भी लिए है। वहीं इसके अलावा इस दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने कुल 111 लिस्ट ए मुकाबलों में खेलते हुए 199 विकेट भी लिए है। इसके अलावा उन्होंने 145 टी20 मैच खेलते हुए कुल 182 विकेट हासिल किए है।
घरेलू क्रिकेट में सिद्धार्थ कौल का रिकॉर्ड :-
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Siddharth Kaul) घरेलू क्रिकेट में कुल 155 विकेट के साथ विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 120 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज हैं। इसके अलावा उन्होंने अपना पिछला प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच इस महीने की शुरुआत में हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेला।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।