John Cena Reacts To R-Truth Calling Him Childhood Hero Ahead Of WWE Match: WWE में John Cena का रिटायरमेंट टूर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अपने करियर के अंतिम चरण में वह अलग-अलग सुपरस्टार्स से भिड़ रहे हैं और अब 24 मई को WWE Saturday Night’s Main Event में उनका अगला मुकाबला R-Truth से होगा। लेकिन इस मैच से पहले R-ट्रूथ ने सीना को अपना ‘बचपन का हीरो’ बताकर फैंस को हैरान कर दिया है, जिस पर अब सीना ने बेहद मजेदार अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी है।
अब आमने-सामने होंगे John Cena और R-Truth
इस मुकाबले की शुरुआत Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट से हुई, जहां John Cena को Randy Orton के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बचानी थी। इस दौरान R-Truth ने सीना की मदद की और उन्हें जीत दिलाई। हालांकि, मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीना ने R-ट्रूथ की हरकतों से तंग आकर उन्हें एक टेबल पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट दे दिया था।
इसके बावजूद, 53 वर्षीय R-Truth ने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि 48 वर्षीय John Cena उनके ‘चाइल्डहुड हीरो’ हैं और वो इस मैच को एक सपने के पूरे होने जैसा मानते हैं। उन्होंने कहा कि वो जॉन सीना की ही सीख “Never Give Up और Hustle, Loyalty, Respect” के साथ रिंग में उतरेंगे।
John Cena ने दिया मजेदार जवाब, R-Truth ने सोशल मीडिया पर किया रिएक्ट
John Cena हाल ही में Philadelphia Fan Expo में शामिल हुए, जहां एक इंटरव्यू के दौरान उनसे R-Truth के बयान पर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।
सीना ने कहा, “समय और अंतरिक्ष के इस चक्र में मैं R-Truth का बचपन का हीरो कैसे हो सकता हूँ, जब वो खुद 150 साल के हैं? ये तो बिल्कुल भी समझ में नहीं आता!”
सीना की इस प्रतिक्रिया पर R-Truth ने भी तुरंत सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया और एक कैप इमोजी शेयर की, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि सीना शायद झूठ बोल रहे हैं।
क्या टाइटल के लिए होगा यह मुकाबला?
इस मैच को लेकर WWE ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि यह मुकाबला टाइटल के लिए होगा या नहीं। चूंकि प्रोमोशनल कंटेंट में इसे चैंपियनशिप मैच के तौर पर नहीं दिखाया गया है, ऐसे में माना जा रहा है कि यह John Cena का एक नॉन-टाइटल मैच होगा। हालांकि, R-Truth और सीना दोनों की पॉपुलैरिटी को देखते हुए यह मुकाबला निश्चित रूप से फैंस के लिए बेहद मनोरंजक और यादगार होने वाला है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।