जैसा कि पहले ही बता चुके हैं इस वक्त भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। यहां पर भारतीय टीम को के दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज का अभी दूसरा मैच खेला जा रहा है। पहले मैच में भारतीय टीम ने मेजबाना कैरेबियाई टीम को एकतरफा हराया था। पहले टेस्ट मैच की तरह दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 438 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 229 रन बना चुकी है।
भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इस बार भारतीय टीम के इस दौरे में कई नए चैहरों को टीम में जगह मिली है। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में व्यस्त है। इसी बीच वक्त निकालकर भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी काफी मस्ती भी करते हुए नजर आ रहे हैं। अब भारत के तीन युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और शुभमन गिल की सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रही हैं। इस फोटो में वह मिस वर्ल्ड त्रिनिदाद ऐंड टोबेगो अचे अब्राहम के साथ दिख रहे हैं। अब ये फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।
इस फोटो को अचे अब्राहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो को शेयर करते हुए मिस वर्ल्ड ने लिखा है कि, “टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलना मेरे लिए काफी खुशी की बात थी…मैंने इस साल के अंत में मिस वर्ल्ड के लिए पहली बार भारत जाने के बारे में अपना उत्साह उनके साथ साझा किया। नमस्ते भारत।”