भारत और न्यूजीलैंड (IND Vs NZ) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल अभी ख़त्म नहीं हुआ है और भारत की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी के दौरान 259 रन बनाए थे।
जबाब में भारतीय टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 13/1 रन बनाए थे। दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी लेकिन उसके बाद रविंद्र जड़ेजा के अलावा कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजो के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और पूरी टीम मात्र 156 रनों पर सिमट गई।
IND Vs NZ: अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया

दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन खेल शुरू जब शुरू हुआ तो यसस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को अच्छी शुरुआत दी लेकिन जायसवाल 30 रन और गिल 30 रन पर आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाए और पूरी टीम मात्र 156 रनों पर सिमट गई।
हालाँकि, रविंद्र जड़ेजा ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने में विफल रहे। न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर ने आक्रामक गेंदबाजी करते सात विकेट अपने नाम किए।
IND Vs NZ: सेंटनर ने दिलाई न्यूजीलैंड को 103 रनों की अहम बढ़त, झटके 7 विकेट

न्यूजीलैंड के धाकड़ स्पिन गेंदबाज सेंटनर ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को 103 रनों की अहम बढ़त दिलाई।
इस मुकाबले में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 19.3 ओवरों में 2.71 की इकॉनमी के साथ 7 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा अन्य गेंदबाजों में ग्लेन फिलिस्प को 2 और टीम साऊदी को एक विकेट मिला।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।