इस साल भारत ने अफगानिस्तान को तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 3-0 से जीतकर शानदार शुरुआत कर दी है। इस सीरीज में जीत के साथ भारत के लिए टी-20 विश्वकप 2024 की तैयारियों पर भी पॉजीटिव इंपैक्ट गया है। सीरीज में एक तरफ जहां शिवम दुबे की हरफनमौला प्रतिभा दिखी तो वहीं, दूसरी तरफ रिंकू सिंह ने भी अपनी काबिलियत पर मुहर लगवा दी। इसके अलावा आखिरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से ताबड़तोड़ शतक निकलना टीम के लिए अच्छा संदेश है। अफगानिस्तान की सीरीज के सभी मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने आगामी विश्वकप 2024 के तैयारियों को लेकर बड़ी बात कही है।
हम टी-20 विश्वकप के लिए सही योजना बनाएंगे- रोहित शर्मा
तीन मैचों की सीरीज को अपने नाम करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने जियो सिनेमा पर कहा है कि, मेरे लिए 50 ओवर विश्वकप हमेशा अहम रहेगा क्योंकि मैं उसे ही देखते हुए बड़ा हुआ हूं। लेकिन अभी हमारी नजर जून महीने में होने वाले बड़े इवेंट पर हैं। हमने अभी अपनी 15 की स्क्वॉड को फाइनल नहीं किया है। लेकिन हमारे दिमाग में 8 से 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो चल रहे हैं। हम हालात को देखते हुए उसी अनुसार टीम का चयन करने वाले हैं, क्योंकि वेस्टइंडीज में पिचें थोड़ा धीमी होती है तो हमें उसी अनुसार अपनी योजना को बनाना होगा।
View this post on Instagram
बता दें, कि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा टी-20 फॉर्मेट में काफी लंबे समय बाद कप्तानी कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से भारत के लिए टी-20 में हार्दिक पांड्या कप्तानी करते थे। हार्दिक की गैरमौजूदगी में सूर्य कुमार यादव को कप्तानी का जिम्मा दे दिया जाता था। रोहित के अलावा विराट कोहली भी इस सीरीज में काफी लंबे अरसे बाद बाद वापसी कर रहे हैं। अब इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को टी-20 स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है। जिसका मतलब है कि टीम मैनेजमेंट की नजर टी-20 विश्वकप में है और इसके लिए वह टीम में अनुभव और नए टेलेंट दोनों को ही रखना चाहती है।
ये भी पढ़ें: कुछ ऐसे रोहित-विराट टी-20 में पूरे कर सकते हैं 5 हजार रन
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on