Vaishnavi Sharma: भारतीय महिला टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच मे साउथ अफ्रीका महिला टीम को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। इस टूर्नामेंट को जीतकर भारत ने लगातार दूसरी बार यह कारनामा किया है। इस बार भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में चंबल की बेटी वैष्णवी शर्मा का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम वैष्णवी के शानदार प्रदर्शन पर एक नजर डालेंगे और जानेंगे कि उन्होंने कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
Vaishnavi Sharma: कौन हैं वैष्णवी शर्मा?

19 वर्षीय वैष्णवी शर्मा (Vaishnavi Sharma) मध्य प्रदेश के चंबल की रहने वाली हैं और उनका जन्म 18 दिसंबर 2005 को हुआ था। उनके पिता का नाम नरेंद्र शर्मा है जो कि पेशे से एक ज्योतिषी हैं। इस महिला खिलाड़ी को इस मुकाम तक पहुंचाने मे उनके माता और पिता का अहम योगदान रहा है। वैष्णवी ने महज 5 साल की उम्र मे ही क्रिकेट की ट्रैनिंग लेना शुरू कर दिया था।
वैष्णवी की क्रिकेट के प्रति लगन और जुनून को देखकर उनके पिता ने उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हे एक अच्छे एकेडमी मे क्रिकेट सीखने के लिए भेज दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने खेल में जो भी कमिया रही उसे ठीक करते हुए आगे बढ़ती रही और करीब 14 साल के लंबे इंतजार के बाद उन्हे मेहनत का फल वर्ल्ड चैंपियन बनकर मिला।
वैष्णवी शर्मा ने टूर्नामेंट मे किया शानदार प्रदर्शन

वैष्णवी ने भारतीय महिला टीम की तरफ से अंडर19 वर्ल्ड कप मे 7 मैचों मे कुल 17 विकेट झटके। उन्होंने इस फाइनल मुकाबले मे अपने 4 ओवरों के स्पेल मे 23 रन खर्च करते हुए कुल 2 विकेट अपने नाम किया। बात दें कि, वह अंडर19 टी20 महिला वर्ल्ड कप के एक एडिशन मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज बन गई हैं जो की वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मैगी क्लार्क के नाम था।
Vaishnavi Sharma ने डेब्यू मैच में ही रच दिया था इतिहास
वैष्णवी शर्मा ने इसी टूर्नामेंट मे अपना डेब्यू किया था और इस मुकाबले में उन्होंने मलेशिया के खिलाफ पहले ही मुकाबले में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था। बता दें कि, उन्होंने इस मुकाबले में अपने 4 ओवरों मात्र 5 रन खर्च करते हुए कुल 5 विकेट हासिल किया था। इस टूर्नामेंट मे ऐसा कारनामा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई थी।
भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं वैष्णवी

साल 2017 मे वैष्णवी शर्मा ने अंडर-16 टीम से घरेलू क्रिकेट मे कदम रखा था और उन्होंने इस स्तर पर कमाल का प्रदर्शन किया। जिसके बाद उन्हे मध्य प्रदेश की सीनियर टीम मे मौका मिला। बता दें कि, उन्होंने साल 2022 मे घरेलू क्रिकेट मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रही थी। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने डालमिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। बता दें कि, वैष्णवी शर्मा अंडर-19 टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।