Aniket Verma SRH, IPL 2025: IPL हर साल कुछ नए सितारों को मौका देता है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो लाइमलाइट में आने के लिए लंबा इंतजार नहीं करते। मध्य प्रदेश के युवा सनसनी अनिकेत वर्मा उन्हीं युवा सुपरस्टार्स में से एक हैं। सिर्फ एक प्रोफेशनल टी20 खेलने के बावजूद वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्लेइंग XI में जगह बनाने के दावेदार हैं। उनकी बैटिंग में जो आक्रामकता है, वह IPL जैसी लीग के लिए पूरी तरह से परफेक्ट है।
अनिकेत वर्मा का क्रिकेट खेलने का तरीका बिल्कुल अलग है। वह ज्यादा सोचने में वक्त नहीं लगाते, बस क्रीज पर आते हैं और गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर देते हैं। उत्तर प्रदेश में जन्मे इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से कई बार सबको चौंकाया।
अनिकेत वर्मा ने MPL 2024 खेली थी 41 गेंदों में 123 रनों की धमाकेदार पारी
मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग 2024 (MPL 2024) में अनिकेत वर्मा ने वो कर दिखाया, जो इससे पहले कोई नहीं कर पाया था। नॉकआउट मुकाबले में भोपाल लेपर्ड्स के लिए खेलते हुए उन्होंने मालवा पैंथर्स के खिलाफ सिर्फ 41 गेंदों में 13 छक्कों और 8 चौकों के साथ 123 रन ठोक दिए। यह MPL इतिहास का पहला शतक था और इसे जिस अंदाज में जड़ा गया, उसने अनिकेत को अचानक से चर्चा का केंद्र बना दिया।
U-23 टूर्नामेंट में भी बोला अनिकेत का बल्ला
अनिकेत ने MPL 2024 के बाद मेंस U-23 स्टेट A ट्रॉफी में भी तहलका मचा दिया। उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ 8 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 101* रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी की सबसे खास बात यह थी कि इसमें 70% रन सिर्फ चौकों और छक्कों से आए थे। यह दिखाता है कि वह ना सिर्फ बड़े शॉट खेलते हैं, बल्कि उन्हें लगातार अंजाम तक पहुंचाते भी हैं।
SRH की प्लेइंग XI में फिट कैसे होंगे अनिकेत वर्मा?
SRH हमेशा से आक्रामक बल्लेबाजों पर भरोसा करता आया है। ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और अब अनिकेत वर्मा, यह लाइनअप किसी भी बॉलिंग अटैक को धराशायी कर सकता है। अनिकेत नंबर 4 पर खेल सकते हैं, लेकिन अगर हेनरिक क्लासेन यह स्लॉट लेते हैं, तो उन्हें फिनिशर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि अनिकेत सिर्फ बैटिंग ही नहीं, बल्कि मीडियम पेस बॉलिंग भी कर सकते हैं। ऐसे खिलाड़ी IPL में हमेशा कीमती होते हैं। SRH चाहे तो उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकता है, खासतौर पर जब टीम को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जरूरत हो।
क्या IPL 2025 साबित होगा अनिकेत के लिए बड़ा ब्रेक?
हर IPL सीजन कुछ अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के लिए करियर-चेंजर साबित होता है। अनिकेत वर्मा के पास भी वही मौका है। उन्होंने लोकल और डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में साबित किया है कि वह बड़े शॉट्स खेलने के साथ-साथ मुश्किल परिस्थितियों में भी टिक सकते हैं। अब देखना यह है कि जब उन्हें IPL 2025 में मौका मिलेगा, तो क्या वह उसी अंदाज में बैटिंग कर पाएंगे?
अगर अनिकेत ने वही खेल दिखाया, जो वह MPL और U-23 टूर्नामेंट में कर चुके हैं, तो IPL 2025 उनके करियर के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। SRH को वैसे भी हाई स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों की जरूरत होती है और अनिकेत इस पर खरा उतरते हैं!
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।