Who is Nallapureddy Shree Charani: नल्लपुरेड्डी चरानी आंध्र प्रदेश के एक छोटे से जिले कडप्पा से निकल कर आज वीमेंस प्रीमियर लीग और टीम इंडिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना परचम लहरा रही हैं। आंध्र प्रदेश का कडप्पा जिला क्रिकेट के लिए ज्यादा मशहूर नहीं है, यह इलाका अपनी तीखी मसालेदार खाने की चीजों के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां से निकलकर उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई।
उन्होंने 1 मार्च 2025 को नल्लपुरेड्डी चरानी ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अपना डेब्यू किया और अपने पहले ही मुकाबले में 2 विकेट चटकाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसके बाद उन्होंने अप्रैल 2025 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। इस आर्टिकल में हम आपको नल्लपुरेड्डी श्री चरानी कौन है और उनसे जुड़ीं हुई जानकारियों के बारे में बताएंगे।
कौन हैं नल्लपुरेड्डी चरानी?

4 अगस्त 2004 में जन्मी नल्लपुरेड्डी चरानी का जन्म आंध्र प्रदेश के एक छोटे से जिले कडप्पा में हुआ था। बचपन से ही उन्हें खेलों में रुचि थी, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका विशेष लगाव था। उन्होंने अपनी शुरूआती पढाई लिखाई गाँव के ही स्कूल में पूरी की और बाद में उच्च शिक्षा के लिए शहर का चली गई।
चरानी ने अपने स्कूल के दिनों में ही क्रिकेट खेलना शुरू किया। उनकी प्रतिभा को देखते हुए स्थानीय कोच ने उन्हें प्रशिक्षण देना शुरू किया। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से जल्दी ही घरेलू टूर्नामेंट्स में पहचान बनाई।
बता दें कि, श्री चरानी आंध्र प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलती हैं और एक बेहतरीन लेफ्ट आर्म स्पिनर मानी जाती हैं। उन्होंने 1 मार्च 2025 शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए WPL में डेब्यू किया और इस मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद उन्होंने एक और मुकाबला खेला और उसमें भी 2 विकेट हासिल किए।
वीमेंस प्रीमियर लीग में डेब्यू

1 मार्च 2025 को नल्लपुरेड्डी चरानी ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अपना डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले ही मैच में 2 विकेट लेकर सभी का ध्यान आकर्षित किया और दिल्ली कैपिटल्स को आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
2025 में ही हुआ नीली जर्सी में खेलने का सपना साकार

घरेलू क्रिकेट और वीमेंस प्रीमियर लीग में छाप छोड़ने के बाद नल्लपुरेड्डी श्री चरानी ने श्रीलंका के खिलाफ महिला वनडे और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने उस मैच में 8 ओवरों में मात्र 26 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने अब तक 8 महिला वनडे मैचों में 44.55 की औसत से 9 विकेट चटकाए हैं।

जून 2025 में इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में उन्हें महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। उस मुकाबले में उन्होंने 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में 10 विकेट चटकाए, जिसमें 4/16 का बेस्ट स्पेल भी शामिल रहा। इस तरह से उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।
नल्लपुरेड्डी श्री चरानी का सपना है वर्ल्ड कप खेलने की
चरानी अपने परिवार के बहुत करीब हैं और खाली समय में संगीत सुनना और किताबें पढ़ना पसंद करती हैं। उनका मानना है कि परिवार का समर्थन उनकी सफलता की कुंजी है। नल्लपुरेड्डी चरानी का सपना है कि वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ देश के लिए वर्ल्ड कप जीतें। उनकी मेहनत, समर्पण और प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह जल्द ही इस सपने को साकार कर सकती हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।