Suresh Raina : इस समय पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना मुश्किल में फंस गए हैं। क्यूंकि उनको प्रवर्तन निदेशालय ने 1xBet बेटिंग ऐप मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। इस बीच हम यह भी आपको बता देना चाहते हैं कि रैना इस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर हैं। तभी तो आज (13 अगस्त) को उनको दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में पेश होकर अपना बयान देना होगा।
ब्रांड एम्बेसडर होने के चलते बढ़ी मुश्किलें :-
अब प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को 1xBet बेटिंग ऐप मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। क्यूंकि वह इस बेटिंग ऐप के ब्रांड एम्बेसडर हैं। उनको पिछले साल दिसंबर में इस बेटिंग ऐप का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था।

क्यूंकि यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध सट्टेबाजी से जुड़ा है। इसके चलते हुए अब कई क्रिकेटर और बॉलीवुड हस्तियां भी जांच के घेरे में आ गईं हैं। एक रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी इस मामले में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेन-देन की जांच कर रही है।
फिल्मी सितारे भी है इस जांच में शामिल :-
इस बीच हम यहां आपको बता देना चाहते हैं कि इससे पहले हैदराबाद की मियापुर पुलिस ने इस सट्टा ऐप को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के आरोप में 25 लोगों पर केस दर्ज किया था। इनमें अभिनेता राणा दाग्गुबाती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल जैसे नामी सितारे शामिल हैं।

इसके अलावा मार्च 2024 में हैदराबाद पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 11 लोगों पर भी इसी तरह से ही आरोपों में आपराधिक मामला दर्ज किया था। इस दौरान पुलिस ने पाया था कि ये ऐप जुआ कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं और युवाओं को सट्टेबाजी के लिए उकसा रहे हैं।
देशभर में छापेमारी कर रहा है ईडी :-

इसके चलते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने अब इस मामले में मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, मदुरै और सूरत में 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। तब की गई जांच में एक और बेटिंग ऐप ‘Parimatch’ से जुड़े सट्टेबाजी रैकेट का भी खुलासा हुआ था। इसके अलावा पिछले साल ही दिसंबर में 1xBet ने सुरेश रैना को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। इसके बाद उन्होंने यह दावा किया था कि उनकी मौजूदगी से कंपनी को बेटिंग प्लेटफॉर्म पर अधिक यूजर्स आएंगे।
ईडी ने अपनाया अवैध सट्टेबाजी पर कड़ा रुख :-

इस बीच अब प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि सट्टेबाजी ऐप्स युवाओं और बेरोजगारों को झूठा लालच देकर पैसा कमाने के लिए प्रेरित करते हैं। इससे पूरे समाज में आर्थिक और सामाजिक दोनों प्रकार का नुकसान होता है। इस बीच यह भी सामने आया था कि ठगे गए पैसों को अवैध खातों में जमा कर कई एजेंट्स के जरिए बांटा गया है। वहीं अब ईडी इसी संबंध में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना से पूछताछ करेगी और उनका बयान दर्ज करेगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।