SA vs BAN, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में सोमवार रात को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला गया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 113 रन के टी 20 विश्व कप के सबसे छोटे स्कोर को भी डिफेंड करते हुए जीत दर्ज की। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में ही खेला गया था। इस तरह से इस मुकाबले को जीत कर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सुपर 8 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बांग्लादेश को टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करनी थी। इस मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। बांग्लादेश के गेंदबाजों की उम्दा गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम भी केवल 113 रनों के छोटे से स्कोर पर ही सिमट गई।

लेकिन बांग्लादेश इस छोटे से लक्ष्य को भी हांसिल नहीं कर सकी। और इस मुकाबले को अफ्रीका की टीम से 4 रनों से हार बैठी। इस मुकाबले में बंगलादेश को जीत के लिए अंतिम ओवर में 11 रनों की जरुरत थी और लास्ट गेंद पर उनको 6 रनों की जरुरत थी। इस लास्ट ओवर को अफ्रीका के अनुभवी गेंदबाज केशव महाराज डालने के लिए आए। केशव महाराज की फुल टॉस गेंद को अगर बांग्लादेश के बल्लेबाज तस्कीन अहमद छक्का मार देते तो बांग्लादेश इस मुकाबले को जीत जाती लेकिन ऐसा नहीं हो सका और अफ्रीका से इस मैच को 4 रनों से हार गई।
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज केशव महाराज ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 3 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आउट किया। इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली ,इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
T20 WORLD CUP 2024 सुपर-8 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी साउथ अफ्रीका :-
T20 WORLD CUP 2024 में कल ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम आमने – सामने थी। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश की टीम को 4 रनों से हरा दिया। तभी तो ग्रुप डी के तीन मैचों में से 3 जीत के साथ ही अब दक्षिण अफ्रीका की टीम पॉइंट टेबल पर नंबर वन की पोजीशन पर मौजूद है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने इस ग्रुप में नंबर वन रहते हुए अब सुपर-8 राउंड में क्वालीफाई कर लिया है। तभी तो अब दक्षिण अफ्रीका की टीम सुपर-8 राउंड में क्वालीफाई करने वाली इस टूर्नामेंट की पहली टीम भी बन गई है। वहीं इस ग्रुप में और दूसरी टीमें है नेपाल, श्रीलंका और नीदरलैंड। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश को 114 रनों का आसान सा लक्ष्य दिया था।

T20 WORLD CUP 2024 बांग्लादेश की टीम इस छोटे से लक्ष्य को भी नहीं बना पाई। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद हृदय और महमूदुल्लाह के बीच पांचवें विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी होने के बावजूद 7 विकेट के नुकसान पर केवल 109 ही रन बना सकी। इस मुकाबले में बांग्लादेशी बल्लेबाज तौहीद हृदय ने 34 गेंद पर दो चौके हुए दो छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली।
इनके अलावा इस मुकाबले में बांग्लादेश के सबसे अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने भी 27 गेंद पर दो चौकों की मदद से 20 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली , लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। वहीं इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने अपने स्पेल में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। एनरिच नोर्किया ने इस मुकाबले में 17 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया।
T20 WORLD CUP 2024 कागिसो रबाडा ने भी इस मुकाबले में केवल 19 रन देकर ही दो बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं इस मुकाबले में मार्को यानसेन ने भी काफी बढ़िया गेंदबाजी करते हुए अपने स्पेल के 4 ओवर में केवल 17 रन ही लुटाए , लेकिन इनको इस मैच में कोई भी विकेट नहीं मिला।
ये भी पढ़ें: Basketball: बोस्टन सेल्टिक्स टीम के वों 5 सितारें, जिन्हें लोग समझते थे बेचारें
1 Comment
Pingback: T20 WORLD CUP 2024: रोहित और विराट के बाद इन 3 खिलाड़ियों का होगा टीम इंडिया पर राज, जानिए कौन है वो खिलाड़ी ? - Sports Diges