AFG vs PNG, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 में त्रिनिदाद में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पीएनजी को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने टी 20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब जैसे ही इस मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत हुई है। तभी अब न्यूजीलैंड की टीम इस टी 20 विश्व कप से बाहर हो गई है।

T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीएनजी की टीम केवल 95 रनों के अन्दर ही आल आउट हो गई। जब इस लक्ष्य को बनाने के लिए अफगानिस्तान की टीम मैदान में उतरी तो उन्होंने केवल 91 गेंदों पर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। और अपनी टीम को सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करवा लिया।

T20 WORLD CUP 2024 इस जीत के साथ अब अफगानिस्तान की टीम ग्रुप सी में शीर्ष पर पहुंच गई है। इस विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने अभी तक 3 मुकाबले खेले है और उनको तीनों मुकाबलों में ही जीत मिली है।अफगानिस्तान ने अब इस जीत के साथ ही 6 अंक हासिल करके सुपर 8 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

वहीं इस ग्रुप सी से वेस्टइंडीज की टीम पहले ही सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अफगानिस्तान की इस जीत से न्यूजीलैंड की टीम को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड की टीम अब इस टी 20 विश्व कप 2024 से बाहर हो गई है। क्यूंकि न्यूजीलैंड की टीम ने इस विश्व कप में अभी तक दो मुकाबले खेले है और दोनों मुकाबलों में ही उनको हार का सामना करना पड़ा है।
T20 WORLD CUP 2024 न्यूजीलैंड की टीम हुई सुपर 8 की दौड़ से बाहर :-
T20 WORLD CUP 2024 ग्रुप सी में न्यूजीलैंड की टीम ने इस विश्व कप में अभी तक दो मुकाबले खेले है और दोनों मुकाबलों में ही उनको हार का सामना करना पड़ा है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड के साथ एक और टीम है जिसने एक भी मैच नहीं जीता है। इस ग्रुप में पीएनजी ने 3 मैच खेले हैं और तीनों में हार का सामना करना पड़ा है। पीएनजी भी अब सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो गई है।

T20 WORLD CUP 2024 अफगानिस्तान ने पीएनजी के खिलाफ दर्ज की एक तरफा जीत :-
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में पीएनजी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए केवल 95 रन बनाए। इस मुकाबले में पीएनजी के लिए सबसे ज्यादा रन किपलिन डोरिगा ने बनाए। किपलिन डोरिगा ने 32 गेंद खेलकर 27 रन बनाए। वहीं अफगानिस्तान के लिए इस मुकाबले में फजलहक फारूकी ने काफी शानदार गेंदबाजी की। फजलहक फारूकी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर 3 विकेट लिए।

इस मुकाबले में अफगानी तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने 4 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मुकाबले में जब 96 रनों को बनाने के लिए अफगानिस्तान की टीम मैदान पर उतरी तो उन्होंने इस लक्ष्य को केवल 91 गेंदों में ही हासिल कर लिया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम के लिए बल्लेबाज गुलबदीन ने 49 रनों की पारी खेली।
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज केवल 11 रन बनाकर ही आउट हो गए। वहीं अफगानी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इस मुकाबले में मोहम्मद नबी 16 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 23 गेंद खेलकर एक चौका लगाकर नाबाद 16 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने सिर्फ 19 गेंदों में कर दिया ओमान का काम तमाम, सुपर 8 की उम्मीदें है कायम
1 Comment
Pingback: Lionel Messi: अर्जेंटीना के फैंस के लिए बुरी खबर, पेरिस ओलंपिक में नहीं खेलेंगे स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस