Austria Vs Türkiye: तुर्की ने ऑस्ट्रिया को हराकर राष्ट्रीय फुटबॉल यूरो 2024 क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने वाली आखिरी टीम बन गई है। राउंड ऑफ 16 के मैच में तुर्की ने आस्ट्रिया को 2-1 से हरा दिया।

तुर्की के लिए मेरिह डोमिराल ने आगे बढ़कर दो गोल किए। लेकिन यह पर्याप्त नही है उनकी टीम को अभी आगे के मुकाबले के लिए और भी मेहनत करनी होगी जिससे तुर्की टूर्नामेंट के अगले चरण में आगे बढ़ेगा। तुर्की की टीम अब UEFA यूरो 2024 क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम से भिड़ेगा।
Austria Vs Türkiye: मेरिह डोमिराल ने रचा इतिहास

तुर्की और ऑस्ट्रिया के बीच खेले गये मुकाबले में तुर्की ने ऑस्ट्रिया को 2-1 से हरा दिया। इस मुकाबले में तुर्की के खिलाड़ी ने मात्र 57 सेकेंड में गोल दाग कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण टीम क्वार्टरफाइनल में पहुँच गई है। इनके इस रिकॉर्ड के पहले यह गोल 2002 विश्व कप में कोरिया गणराज्य के खिलाफ हकन सुकुर ने मात्र 11 सेकेंड में लगाया था।
Austria Vs Türkiye: इतिहास में कभी पहले मिनट में गोल नही हुआ था

1960 से लेकर साल 2020 तक के इतिहास में पहले कभी भी पहले मिनट में गोल नही हुआ था। अब यूरो 2024 में शुरूआती मिनटों में दो गोल हो चुके हैं। तुर्की टीम इस बार अपने यूवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरा है और यह पहली टीम ऐसी बन गयी है जो नॉकआउट मुकाबले में अपने दो यूवा खिलाड़ियों के साथ मुकाबले में उतरा है। इससे पहले 1964 में हंगरी ने डेनमार्क के खिलाफ मैच खेला था।
यह भी पढ़ें:-UPKL 2024: UP में शुरू हो रहा है कबड्डी का महासंग्राम, जानिए कब से कब तक खेला जाएगा मुकाबला