LSG vs KKR, IPL 2024: आईपीएल 2024 के एक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से हरा दिया है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 236 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। इस मैच में कोलकाता के स्टार आल रॉउंडर सुनील नारायण ने कमाल की बल्लेबाजी की।
इस मैच में सुनील नारायण ने 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस मैच में कोलकाता के सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने भी 14 गेंद पर ३२ रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अब कोलकाता इस जीत के साथ ही अंक तालिका में टॉप पर आ गई है। और राजस्थान रॉयल्स अब अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हो गई है।
और इस हर के बाद ही लखनऊ की टीम अब अंक तालिका में पांचवे नंबर पर पहुंच गई है। इस खेले गए मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनका मानना था कि इस पिच के मिजाज के बारे मेंउन्हें कुछ नहीं पता है। तभी उन्होंने इस पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
और बाद में बल्लेबाजी करना उनकी टीम को काफी सरल हो जायेगा। पर उनका यह फैसला एक दम बिलकुल सही नहीं निकला। और बाद में बेटिंग करने आई लखनऊ की टीम के एक – एक बल्लेबाज आउट होकर गिरते चले गए। इसी के विपरीत कोलकाता के सभी बल्लेबाज इस पिच पर खूब रन बनाते हुए दिखे।
इस इकाना के मैदान पर कोलकाता की टीम ने सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। अब लखनऊ की गेंदबजी की बात करे तो लखनऊ की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज नवीन उल हक रहे। जिन्होंने अपने 4 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसके बाद यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह को भी एक – एक विकेट मिला।
इस मैच में कोलकाता की बल्लेबाजी काफी शानदार रही। तभी तो कोलकाता के बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और उनकी इस मैच में एक नहीं चलने दी। तभी तो लास्ट ओवर में कोलकाता की तरफ से बल्लेबाजी करने आये बल्लेबाज रमनदीप सिंह ने केवल 6 गेंद पर नाबाद 25 रन बना डाले। उन्होंने इस ओवर में 3 छक्के और 1 चौका लगाया।
वहीँ इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को पाने के लिए उत्तरी लखनऊ की टीम की पारी की शुरुवात काफी ख़राब रही। लखनऊ की टीम को पहला झटका दूसरे ओवर में ही तब लग गया जब अर्शिन कुलकर्णी आउट हो गए। लखनऊ की पूरी पारी के दौरान लगातार अंतराल में विकेट गिरते चले गए। और लास्ट में लखनऊ की पूरी की पूरी टीम 16.1 ओवर में ही 137 रन के स्कोर पर आलआउट हो गई।
इस मैच में लखनऊ की पारी को कोई भी बल्लेबाज संभल नहीं सका था। इस मैच में लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन अनुभवी आल राउंडर मार्कस स्टोयनिस ने बनाये। इस मैच में मार्कस स्टोयनिस ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली। इस मैच में लखनऊ की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने 21 गेंद पर 25 रन बनाये। इस मैच में लखनऊ की तरफ से इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का स्कोर भी पार नहीं कर पाया।
ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: धर्मशाला में ‘सर जडेजा’ का चला जादू, चेन्नई ने पंजाब को उसी के घर में दी मात