5 Big Players Who Never Scored an ODI Century
दुनियाभर में क्रिकेट बहुत ही चर्चित खेल माना जाता है और क्रिकेट के अलग अलग फ़ॉर्मेट में कई सारे रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। इस दौरान हम आपको एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज तक कभी भी वनडे मुकाबलों में एक भी तक नही लगा पाएं हैं।
मॉडर्न डे क्रिकेट में सेंचुरी लगाना कोई बड़ी बात नही है। खिलाड़ी बड़े आसानी के साथ अपना टाइम लेकर इस फ़ॉर्मेट में शतक लगाते हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहें हैं, जो कभी इस फ़ॉर्मेट में सेंचुरी नही लगा पाए। इस लिस्ट में बड़े बड़े बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में दो भारटीय दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। आइये जानते हैं आखिर कौन हैं वों खिलाड़ी।
5 बड़े खिलाड़ी जिनके नाम नही है वनडे में एक भी शतक | 5 Big Players Who Never Scored an ODI Century
1. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

टेस्ट में पाने नाम का डंका बजने वाले बहरत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भी वनडे फ़ॉर्मेट इतना रस नही आया। पुजारा ने 2013 से 2014 के दौरान 5 वनडे मुकाबले खेले, लेकिन पुजारा इस दौरान एक भी शतक नही लगा पाए और बता दें कि, पुजारा वनडे मैच में शतक तो दूर एक भी अर्धशतक भी नही लगा पाए हैं।
वहीं दूसरी ओर अगर पुजारा की बल्लेबाजी को लेकर टेस्ट क्रिकेट में बात करें तो उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक के दम पर कुल 7195 रन जोड़े हैं।
2. ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith)

वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith) ने 100 से भी ज्यादा वनडे मुकाबले खेले हैं। हालाँकि, इसके बावजूद स्मिथ एक भी शतक नही लगा पाए। उन्होंने 105 वनडे मैच में 1560 रन बनाए हैं। उनके नाम वनडे में कुल 8 अर्धशतक दर्ज हैं।
3. एल्विन कालीचरण (Alvin Kalicharan)

वेस्ट इंडीज के सुरमा कहे जाने वाले पूर्व बल्लेबाज एल्विन कालीचरण (Alvin Kalicharan) ने टेस्ट क्रिकेट में काफी नाम कमाया है। उन्होंने 66 टेस्ट मुकाबलों में 12 शतक लगाने के साथ 4399 रन ठोके हैं। लेकिन कालीचरण ने वनडे मुकाबलों में 31 मैच खेले हैं लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नही आया है।
4. मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिस्बाह उल हक(Misbah Ul Haq) का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है, जो कभी भी वनडे फ़ॉर्मेट में शतक नही लगा पाए हैं। मिस्बाह ने साल 2002 से 2015 के दौरान 162 वनडे मुकाबले खेले है लेकिन हैरान की बात यह है कि इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नही आया है। मिस्बाह ने 42 अर्धशतकों के साथ 5122 रन अपने नाम दर्ज किए हैं।
5. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) जो कि टी20 क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने टी20 फ़ॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय टीम के लिए कई अहम पारियां खेली हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 2006 से 2015 के दौरान कुल 46 वनडे मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान उन्होंने 46 पारियों में 6 अर्धशतकों के साथ कुल 934 रन बनाए हैं। लेकिन उथप्पा के नाम इस दौरान एक भी शतक नही आय है और उन खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम शुमार है जो वनडे फ़ॉर्मेट के इतिहास में आज तक एक भी शतक नही लगा पाए हैं।
यह भी पढ़ें:-Most Runs In T20 Cricket: 5 बल्लेबाज जिन्होंने टी20 क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
1 Comment
Pingback: Peris Olympic 2024: इस खास धातु से बनाया गया है पेरिस ओलंपिक का मेडल, जानिए इसके पीछे का कारण Peris Olympic 2024: इस खास धा