ऐसे 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच 

यहाँ जानिए कौन हैं वो भारतीय खिलाड़ी।

Google News Sports Digest Hindi

5 Indian Players Who Have Played The Most International Matches: भारतीय क्रिकेट टीम अपने अद्भुत खिलाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है और इस खेल में इसका गौरवशाली इतिहास है। भारत में क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं है, यह एक जुनून है जो लोगों को एक साथ लाता है। छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक, प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए चीयर करते हैं और उनकी जीत का जश्न मनाते हैं। 

पिछले कुछ सालों में, कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया है और कुछ ने एक दशक से भी ज़्यादा समय तक खेला है। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने प्रभावशाली रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना भी शामिल है। यह न केवल उनके कौशल को दर्शाता है बल्कि भारत में मज़बूत क्रिकेट संस्कृति को भी बढ़ावा देता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारें में जिन्होंने अपने करियर में सबसे अधिक मुकाबले खेले हैं। 

बता दें कि, इन पाँच क्रिकेटरों ने अपने क्रिकेट करियर में शानदार प्रतिभा दिखाई है और भारतीय क्रिकेट को दुनियाभर में सफल बनाने में अहम भूमिका भी निभाई है। उनकी उपलब्धियाँ युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करती हैं और दिखाती हैं कि, भारत में क्रिकेट कितना महत्वपूर्ण है और लोग इसे बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं।

5 Indian Players Who Have Played The Most International Matches | सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट

सचिन तेंदुलकर- 664 मैच

5 Indian Players Who Have Played The Most International Matches
Sachin Tendulakar-5 Indian Players Who Have Played The Most International Matches

सचिन तेंदुलकर, जिन्हें “क्रिकेट का भगवान” कहा जाता है, उनके नाम सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने 24 साल के करियर में 664 मैच खेले हैं, जो दुनिया के किसी भी दूसरे खिलाड़ी से ज़्यादा है। तेंदुलकर ने टेस्ट में 15,921 रन और वनडे में 18,426 रन बनाए, जिसमें एक टी20 मैच भी शामिल है। बता दें कि, उनके नाम सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है, जिसमें उन्होंने 100 शतक लगाए हैं।

विराट कोहली- 536 मैच

5 Indian Players Who Have Played The Most International Matches
Virat Kohli-5 Indian Players Who Have Played The Most International Matches

टीम इंडिया के सदिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आधुनिक क्रिकेट के वो सितारे हैं जिन्होंने अपनी काबिलियत के बल पर पूरी दुनिया में नाम कमाया है और भारतीय टीम को उस मुकाम तक पहुँचाया है जहां पर वह आज है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 536 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 53.12 की औसत से 27,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। 

बता दें कि, विराट कोहली अपनी मज़बूत बल्लेबाज़ी शैली के लिए जाने जाते हैं और वह भारत के शीर्ष स्कोरर में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान तीन प्रमुख खिताब भी जीते हैं।

सम्बंधित खबरें

महेंद्र सिंह धोनी- 535 मैच 

5 Indian Players Who Have Played The Most International Matches
MS Dhoni-5 Indian Players Who Have Played The Most International Matches

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में 535 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिस दौरान उन्होंने 44.74 की शानदार औसत से 17,092 रन बनाए हैं।

बता दें कि, उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 15 शतक और 108 अर्धशतक भी लगाए हैं। यह भी बता दें कि, कैप्टन कूल के नाम से मशहूर इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियन ट्रॉफी से लेकर वर्ल्ड कप तक खिताब दिलाया है। 

राहुल द्रविड़- 504 मैच 

5 Indian Players Who Have Played The Most International Matches
Rahul Dravid-5 Indian Players Who Have Played The Most International Matches

भारतीय टीम पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए 504 मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्होंने 45.57 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 24,064 इंटरनेशनल रन बनाए हैं जिसमे उनके बल्ले से 48 शतक और 148 अर्धशतक निकले हैं। बता दें कि, टेस्ट फॉर्मेट में एक समय में वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे और उन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं रहता था। 

रोहित शर्मा- 486* मैच  

5 Indian Players Who Have Played The Most International Matches
Rohit Sharma-5 Indian Players Who Have Played The Most International Matches

टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक कुल 486* मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 42.93 की शानदार औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 19,278* रन बनाए हैं। बता दें कि, हिटमैन के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने अभी हाल ही में भारत को लंबे समय के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाकर चैंपियन बनाया था।   

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें।

इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More