Monday, August 18

Google News Sports Digest Hindi

Ab de Villiers Birthday: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आज 17 फरवरी को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। मिस्टर 360 के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर इस बल्लेबाज ने इंटरनेशनल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कई सारे ऐसे कारनामें किए है जिन्हें तोड़ पाना शायद की किसी खिलाड़ी के लिए आसन होगा. साउथ अफ्रीका का यह खिलाड़ी किसी भी गेंदबाज के सामने मैदान में कहीं भी शॉट लगाने में माहिर है. इसी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए उन्हें मिस्टर 360 भी कहा जाता है. 

एबी डिविलियर्स विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए तो जाने जाते हैं लेकिन वह एक बहुत ही शांत स्वभाव के खिलाडी के रूप में भी जाने जाते हैं. उन्होंने दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए खेलते हुए कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं. आरसीबी के लिए भारतीय टीम के दुइग्गाज बल्लेबाज विराट किह्ल्की और डिविलियर्स की जोड़ी क्रिकेट फैंस को खूब रास आई थी.

एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट जगत में कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। आज के इस आर्टिकल में हम उनके जन्मदिन पर कुछ रिकॉर्ड्स पर नजर डालेंगे, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसन नहीं रहने वाला है. 

डिविलियर्स एक ही साल में बनाए थे कई रिकॉर्ड 

Ab de Villiers Birthday
Ab de Villiers Birthday/Getty Images

साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक, शतक और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. बता दें कि, उन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 की सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था और इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के 17 गेंदों में अर्धशतक बनाने के रिकॉर्ड को ब्रेक करके यह उपलब्धि अपने नाम कर ली थी. यह भी बता दें कि, उन्होंने एक ही साल में यह तीनों उपलब्धियां हासिल की थी. 

कोरी एंडरसन के 36 गेंदों में लगाए गए शतक के रिकॉर्ड को किया था ब्रेक 

वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी एबी के नाम दर्ज है. उन्होंने उसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मात्र 31 गेंदों में तूफानी पारी खेलकर न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज कोरी एंडरसन के द्वारा साल 2014 में 36 गेंदों में लगाए गए शतक का रिकॉर्ड तोड़ कर यह उपलब्धि अपने नाम किया था. इस पारी में उन्होंने 44 गेंदों में 9 चौके और 16 छक्के की मदद से 149 रन बनाए थे.

वनडे क्रिकेट में 64 गेंदों पर जड़े 150 रन

Ab de Villiers Birthday
Ab de Villiers Birthday/Getty Images

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ केवल 64 गेंदों पर सबसे तेज 150 रन बनाए. यह पारी इसलिए भी खास थी, क्योंकि यह सिडनी में 2015 विश्व कप मुकाबले के दौरान आई थी. डिविलियर्स 66 गेंदों में 162 रन बनाकर नाबाद रहे थे. बता दें कि, इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 8 छक्के लगाए थे.

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version