अभिषेक बच्चन ने यूरोप की लीग ETPL में खरीदी टीम, इन तीन टीमों के मालिक बन चुके हैं BIG B के बेटे

अभिषेक बच्चन की सह-मालिकाना हक़ वाली फुटबॉल फ्रेंचाइजी चेन्नईयिन FC ने यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग में एक टीम खरीदी है।

बॉलीवुड अभिनेता Abhishek Bachchan के सह-मालिकाना हक़ वाली Chennaiyin FC ने यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग (ETPL) में एक टीम खरीदी है, जो किसी विदेशी क्रिकेट लीग में उनका पहला निवेश भी है।

बता दें कि, यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग (ETPL) को आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा मंजूरी दी गई है। यह टूर्नामेंट 15 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त, 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस लीग में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के स्थानीय युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ अंतरराष्ट्रीय सितारे भी खेलते हुए दिखाई देंगे।

इंडियन सुपर लीग और प्रो कबड्डी लीग की एक-एक टीमों में अपना मालिकाना हक़ रखने वाले अभिषेक बच्चन अब टी20 क्रिकेट लीग में भी एक टीम के सह-मालिक बन चुके हैं। यह तीसरी ऐसी टीम होगी जिसके मालिक अभिषेक बच्चन होंगे और यह पहली बार है जब वह किसी विदेशी लीग में निवेश कर रहे हैं।

इन तीन टीमों के मालिक हैं BIG B के बेटे अभिषेक बच्चन

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन का बॉलीवुड करियर उतना अच्छा नहीं रहा है, लेकिन वह एक सफल उद्यमी भी हैं। खेल के प्रति अपनी विशेष रूचि रखने वाले जूनियर बच्चन यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग (ETPL) के टीम खरीदने के साथ तीन स्पोर्ट्स टीमों के मालिक बन चुके हैं। यहाँ हम आपको उन तीनों टीमों की जानकारी देने जा रहे हैं।

1. जयपुर पिंक पैंथर्स (कबड्डी टीम)

सम्बंधित खबरें

अभिषेक बच्चन की अकेले की मालिकाना हक़ वाली इंडियन सुपर लीग की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने 2014 में अपने सफ़र की शुरुआत की थी। वह पहले ही सीजन में चैंपियन भी बनी थी। इसके बाद, उन्होंने बीच में कुछ सीजन प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई किया और 2022 में एक बार फिर से चैंपियन भी बने।

PKL 2024 सीजन में इस टीम का नेतृत्व वर्तमान में अर्जुन देशवाल के हाथों में हैं। टीम के मालिक बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स अपने घरेलू मैच सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेलते हैं । यह टीम दो खिताबों के साथ लीग के इतिहास में दूसरी सबसे सफल टीम है।

2. चेन्नईयिन FC (फुटबॉल टीम)

इंडियन सुपर लीग में हिस्सा लेने वाली चेन्नईयिन FC में अभिषेक बच्चन भी अपनी कुछ प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं। इस टीम में उनके साथ भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी और बिजनेसवीमेन वीता दानी की भी हिस्सेदारी है। यह टीम 2015 और 2017 में ISL चैंपियन भी रह चुकी है। अब इस फ्रेंचाइजी ने यूरोप में इस साल शुरू होने वाली नई टी20 लीग में एक टीम भी खरीदी है।

3. ETPL में क्रिकेट टीम

अभिषेक बच्चन की सह-मालिकाना हक़ वाली भारतीय फुटबॉल क्लब चेन्नईयिन FC ने इस साल यूरोप में शुरू होने वाले यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग (ETPL) में भी एक टीम खरीदी है। हालाँकि, अब तक इस टीम के नाम का खुलासा नहीं हो सका है। इस तरह से, अभिषेक अब कबड्डी और फुटबॉल के साथ-साथ एक क्रिकेट टीम के भी मालिक बन चुके हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More