BCL: Mumbai Marines Won Under the Captaincy of Irfan Pathan: बिग क्रिकेट लीग का पहला सीजन बहुत ही शानदार रहा और इस सीजन भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इस टूर्नामेंट के पहले सीजन को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैन कोड पर लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा। पिछले साल 12 दिसंबर से 22 दिसंबर तक यह टूर्नामेंट सूरत में खेल गया।
बीसीएल के पहले सीजन में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया था और इन सभी के बीच कुल 18 मुकाबले खेले गए। इस लीग में भारत के कई सारे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शामिल रहे और उन्होंने अपने अपने प्रदर्शन से सभी क्रिकेट फैंस के दिलों में अपनी जगह बनने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। इस लीग में यूसुफ पठान, इरफान पठान, शिखर धवन, हर्षल गिब्स इमरान ताहिर और तिलकरत्ने दिलशान जैसे महारथी क्रिकेटर शामिल रहे।
BCL: 20 करोड़़ फैंस तक पहुंचा BCL का रोमांच

BCL ने अपने पहले सीज़न में डिजिटल, प्रिंट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुल 20 करोड़ की रीच हासिल की और इस तरह की पहली क्रिकेट लीग, BCL ने दुनिया भर के 48 पूर्व इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेटर्स के साथ-साथ 60 शौकिया क्रिकेटर्स को भी एक साथ मैदान पर दर्शकों के सामने लाया, जिन्हें पूरे भारत में आयोजित ट्रायल्स के बाद चुना गया था।
BCL: मुंबई मरीन्स ने जीता BCL का पहला सीजन
BCL क्रिकेट लीग के पहले सीजन की चैंपियन मुंबई मरीन्स की टीम बनी, जो सुप्रीम कोर्ट की प्रमुख वकील सना रईस खान की फ्रेंचाइजी है। भारतीय टीम के पूर्व पेसर इरफान पठान ने अपनी कप्तानी में बिग क्रिकेट लीग केपहलेर सीजन में ही खिताब दिलाया। यहाँ पर कई नॉन प्रोफेशनल खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से सभी क्रिकेट फैंस का मॉरञ्जन किया और कुछ खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित भी किया।
बिग क्रिकेट लीग के कमिश्नर दिलीप वेंगसरकर ने कहा
बिग क्रिकेट लीग एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो उन लोगों के सपनों को पूरा करने का लक्ष्य रखता है, जिन्हें कभी सबसे बड़े लेवल पर खेलने का मौका नहीं मिला। लीग में शानदार क्रिकेट खेला गया, प्रतिभा असाधारण थी और दर्शकों की संख्या टीम की मेहनत का प्रमाण है।
बिग क्रिकेट लीग के संस्थापक और अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने कहा
हम बिग क्रिकेट लीग सीज़न 1 के दर्शकों की संख्या और दुनिया भर में मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से खुश हैं। मैं क्रिकेट की क्वालिटी से संतुष्ट था और शौकिया क्रिकेटर्स पर गर्व महसूस कर रहा हूं, जिन्होंने पूर्व इंटरनेशनल स्टार्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शानदार क्रिकेट खेला।
बिग क्रिकेट लीग के सह-संस्थापक और सीईओ अनिरुद्ध चौहान ने कहा
बिग क्रिकेट लीग सीज़न 1 के दर्शकों की संख्या इस बात का सबूत है कि लीग कितनी शानदार रही। यही इसे दुनिया भर की अन्य क्रिकेट लीग से अलग बनाती है। हमें ब्रांड्स, प्रायोजकों और हमारे प्रसारण भागीदारों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और यह हमें सीज़न 2 को और बड़ा, बेहतर और ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए प्रेरित करती है।
मुंबई मरीन्स की मालिक सना रईस खान ने कहा
मुझे पहले से ही लीग के पहले सीज़न के ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद थी, लेकिन मेरी टीम का चैंपियन बनना सोने पर सुहागा जैसा है। मैं पूरी टीम, लीग और खास तौर पर लोकल क्रिकेटर्स के लिए रोमांचित हूं, जिन्हें इरफान पठान और दूसरे इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला। मुंबई मरीन्स ने हर चुनौती का डटकर सामना किया और साबित कर दिया कि यह जीत हमारी टीम, हमारे प्रशंसकों और खेल की भावना के लिए है। हम आज जश्न मनाते हैं, लेकिन हम और ऊंचाइयों की ओर नजरें गड़ाए हुए हैं। यहां से यह और बड़ा होता जाएगा।
दूसरे सीजन में बड़े इंटरनेशनल स्टार को उतारने तैयारी

सीज़न 1 की सफलता के बाद, नॉन प्रोफेशनल क्रिकेटर्स के लिए एक बड़ा मौका है क्योंकि बिग क्रिकेट लीग ने सीज़न 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है और मार्च 2025 में इसके ट्रायल्स भी शुरू हो जाएंगे। इस लीग के दूसरे सीजन में और भी ज्यादा लोकप्रिय इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।