Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy) के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए उनसे यह मुकाबला 295 रनों से जीत लिया था। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Trophy) का दूसरा मुकाबला एडिलेड के ओवल में खेला जाने वाला है। वहीं यह दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। इसके अलावा यह मुकाबला 6 दिसंबर को शुरू होगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम इस दूसरे मुकाबले को जीत कर सीरीज (Border-Gavaskar Trophy) में वापसी करना चाहेगी। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी खेलते हुए दिखाई देंगे। चलिए इससे पहले दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते है।
Border-Gavaskar Trophy एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन :-
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने (Border-Gavaskar Trophy) साल 1884 में इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। तब से लेकर अभी तक इस टीम ने यहाँ पर कुल 82 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए ऑस्ट्रलिया की टीम ने इनमें से 45 में जीत दर्ज की है। जबकि 18 मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा इस दौरान उनके 19 मुकाबले ड्रा भी रहे है।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने (Border-Gavaskar Trophy) इस मैदान पर खेलते हुए सबसे बड़ा स्कोर 674 रन बनाया है। उन्होंने यह सबसे बड़ा स्कोर साल 1948 में खेलते हुए भारतीय टीम के खिलाफ ही बनाया था। इसके अलावा इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम (Border-Gavaskar Trophy) के लिए सबसे ज्यादा रन (1,743) रिकी पोटिंग ने बनाए हैं। इसके अलावा यहां पर सबसे ज्यादा विकेट (63) नाथन लियोन ने लिए है।
एडिलेड में भारतीय टीम का प्रदर्शन :-
भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड के इस मैदान पर (Border-Gavaskar Trophy) अपना पहला मुकाबला साल 1948 में खेला था। तब से लेकर अभी तक भारतीय टीम ने यहां पर 13 टेस्ट मैच खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए 8 में भारतीय टीम को हार मिली है। जबकि केवल 2 मुकाबलों में ही भारतीय टीम को जीत मिली है। इसके अलावा यहां पर खेले गए मुकाबलों में से 3 ड्रा रहे है।

इसके अलावा भारतीय टीम का इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 526 रन है। जो भारतीय टीम ने साल 2008 में खेलते हुए बनाया था। वहीं इसके अलावा यहां पर भारतीय टीम के लिए (विराट कोहली ने (Border-Gavaskar Trophy) सबसे ज्यादा 509 रन बनाए हैं। इसके अलावा यहां पर खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट भारत के लिए कपिल देव ने 19 विकेट लिए है।
एडिलेड के ओवल मैदान का इतिहास :-
साल 1873 में ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड के ओवल मैदान का निर्माण हुआ था। इसके अलावा इस मैदान पर लगभग 50,000 दर्शक मुकाबला देख सकते हैं। इसके अलावा यह वहीं मैदान है जहां पर भारतीय टीम साल 2020-21 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में केवल 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

इसके अलावा उस समय वह मुकाबला भी पिंक बॉल टेस्ट था। तब उस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया था। तब उस मुकाबले में हार के बावजूद भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज को जीत कर अपने नाम किया था।
पिंक बॉल टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े :-
इस बार 6 दिसंबर को एडिलेड ओवल में होने वाला यह टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। इसके अलावा पिछली बार (Border-Gavaskar Trophy) की तरह ही यह मुकाबला भी पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक 12 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं।

इस दौरान (शानदार) ऑस्ट्रेलिया की टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। क्यूंकि उनको इन खेले गए 12 मुकाबलों में से 11 में जीत मिली है। वहीं इस दौरान वह एकमात्र मुकाबला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से हारी है। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम ने भी 4 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं। उनको भी इस दौरान 3 मुकाबलों में जीत मिली है। जबकि 1 मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।