Champions Trophy 2025 Final: भारतीय क्रिकेट टीम ने कीवी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में हरा दिया है। इस मैच में पहले तो भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में बल्लेबाजों ने भी शानदार खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया। इसके चलते हुए भारत ने अब साल 2013 के बाद इस मेगा टूर्नामेंट की ट्रॉफी को एकबार फिर से अपने नाम किया है।

इस मैच में कीवी टीम ने पहले खेलते हुए भारत के सामने जीत के लिए 50 ओवर में 252 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको भारतीय टीम ने चार विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। इस फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली। इसके चलते हुए भारत ने 49 ओवर में छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। आज हम आपको बता रहे हैं कि भारत की इस जीत के पांच हीरो कौन रहे जिनके दम पर भारतीय टीम ने लगातार दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम किया है।
रोहित शर्मा :-
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला वनडे फॉर्मेट में काफी आग उगलता है। लेकिन इस टूर्नामेंट के फाइनल से पहले तो उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली थी। तभी तो अब फाइनल मैच में भारतीय कप्तान ने बल्ले से अपना दम दिखाया।

उन्होंने 41 गेंद में वनडे करियर का 58वां अर्धशतक लगाया। रोहित ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। जिसके चलते हुए इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत की जीत की नींव रखी। बाद में वह 83 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 76 रन बनाकर आउट हो गए।
विराट कोहली :-
भारतीय टीम की इस जीत में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का भी काफी अहम योगदान रहा है। इस पूरे टूर्नामेंट में वह लय में दिखाई दिए। इस मैच से पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन, पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100, न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की पारियां खेली थी।

लेकिन इस फाइनल मैच में उनका बल्ला नहीं चल पाया। इसमें कोहली केवल एक रन बनाकर आउट हो गए। इस टूर्नामेंट में उन्होंने पांच मैचों में 218 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
श्रेयस अय्यर :-
इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने चौथे नंबर पर वही भूमिका निभाई जो उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के दौरान निभाई थी। इस टूर्नामेंट में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 15 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 56 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 48 रन बनाए हैं।

तभी तो इस टूर्नामेंट में खेले पांच मैचों में उन्होंने 243 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के साथ मिलकर शानदार साझेदारियां भी की थी। इस मैच में भी गिल, कोहली और रोहित के आउट होने के बाद उन्होंने ही अक्षर पटेल के साथ मिलकर पारी को संभाला था।
वरुण चक्रवर्ती :-
भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती शुरुआत में भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं थे। इंग्लैंड की टीम के खिलाफ उन्होंने टी20 और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते हुए उनको भारत ने अंतिम समय में चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया था।

इस टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में उनको नहीं खिलाया गया था। इसके बाद उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया गया। तब उन्होंने अपने पहले ही मैच में पांच विकेट लेकर शानदार वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने फिर सेमीफाइनल और फाइनल में भी काफी प्रभावशाली गेंदबाजी की। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल नौ विकेट लिए। इसके अलावा वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शीर्ष पांच में रहे हैं।
कुलदीप यादव :-
चाइनामैन के नाम से जाने वाले भारत के स्पिनर कुलदीप यादव ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वह पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए कोई भी विकेट नहीं ले पाए थे। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 40 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

फिर उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ ग्रुप चरण के अंतिम मैच में दो विकेट लिए। इसके बाद कंगारू टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उनको विकेट नहीं मिले थे। लेकिन इस फाइनल मैच में उन्होंने अपना दम दिखाते हुए दो विकेट लिए। उन्होंने रचिन रवींद्र तथा केन विलियमसन को आउट करते हुए कीवी टीम को बड़ा झटका दिया। इस तरह से उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 7 विकेट लिए।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।