Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से भारतीय क्रिकेट टीम एक है। तभी तो भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट (Champions Trophy) के इतिहास में अभी तक इन दो टीमों के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं हारा है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने वाली है।

इस बार टूर्नामेंट में पाकिस्तान और भारत सहित कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाली है। इसके पिछले संस्करण की चैंपियन पाकिस्तान क्रिकेट टीम है।
उसने साल 2017 में भारत को हराकर इसका खिताब जीता था। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक रही है। वहीं इस टूर्नामेंट में 2 ही टीमें ऐसी है जिनके खिलाफ भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं हारा है।
Champions Trophy इंग्लैंड की टीम :-

इस मेगा (Champions Trophy) टूर्नामेंट के इतिहास में भारत और इंग्लैंड की टीम 3 बार आमने सामने आई है। इन तीनों ही मुकाबलों को भारतीय टीम ने जीता है। वहीं इस बार साल 2025 में ग्रुप स्टेज में यह दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नहीं दिखने वाली है। क्यूंकि इन दोनों टीमों के ग्रुप अलग हैं। तभी तो इस बार यह दोनों टीमें सेमीफाइनल या फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दे सकती है।
साउथ अफ्रीका की टीम :-
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में कभी भी भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ मुकाबला नहीं हारा है। वहीं इन दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में अभी तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। इन 4 मैचों में भारतीय टीम ने ही जीत दर्ज की है।

इस बार साल 2025 में ग्रुप स्टेज में यह दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नहीं दिखने वाली है। क्यूंकि इन दोनों टीमों के ग्रुप अलग हैं। जबकि सेमीफाइनल और फाइनल में ये दोनों टीमें आपस में भीड़ सकती हैं।
इस टूर्नामेंट की सफल टीमों में से एक है भारत :-

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) टूर्नामेंट के अभी तक कुल 8 एडिशन हुए हैं। इसके चलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने इसका साल 2000, 2017 का फाइनल खेला था। इसके अलावा भारतीय टीम साल 2002 में इसकी श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रही थी। जबकि साल 2013 में इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम इसकी चैंपियन बनी थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।