ICC Champions Trophy 2025: क्रिकेट जगत में इस समय हर किसी की जुबान पर चैंपियंस ट्रॉफी का नाम छाया हुआ है। 19 फरवरी से कराची में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। टीम इंडिया 20 फरवरी को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान पाकिस्तान टीम से भिड़ेगी। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की कोशिश इस बार खिताब अपने नाम करने की होगी क्योंकि 8 साल पहले जब आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी तो फाइनल में पाकिस्तान ने भारत का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया था। इस बार टीम इंडिया पाकिस्तान से पिछली हार का बदला चुकता करने के साथ-साथ खिताब पर भी कब्जा करना चाहेगी। आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो 23 सालों से अटूट रहा है।
भारतीय टीम ने दो बार जीता है चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

टीम इंडिया ने अब तक ने 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। बता दें कि, पहली बार भारत साल 2002 में भारत अपने पड़ोसी देश श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बना था। इसके बाद टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रही थी। इस बार रोहित एंड बटालियन की नजरें तीसरा खिताब जीतने पर लगी होंगी।
वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है अटूट रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक 8 सीजन खेले जा चुके हैं लेकिन वीरेंद्र सहवाग का एक रिकॉर्ड ऐसा है जो 23 साल से अटूट है। भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सहवाग ने 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी में एक ऐसा कारनामा किया था जो आज तक कोई नहीं कर पाया है।
दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में 104 गेंदों पर 126 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस 126 रन पारी में उन्होंने 90 रन बाउंड्री से बटोरे थे। उन्होंने 21 चौके और 1 छक्का लगाया था। इस तरह उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक मैच में बाउंड्री की मदद से सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जो इतने साल बीत जाने के बाद आज भी कायम है। अब इस बार के टूर्नामेंट में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सहवाग का ये रिकॉर्ड कोई बल्लेबाज तोड़ पाता है या नहीं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।