IND vs PAK, Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान की क्रिकेट की टीमों के बीच जब भी मैच खेला जाता है तो वह काफी रामंचकारी और उत्साह से भरा होता है। तभी तो 23 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये दोनों ही चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें एक बार फिर आमने-सामने आने वाली हैं।
इन दोनों टीमों के बीच यह बहुप्रतीक्षित मैच 23 फरवरी 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 02:30 बजे से खेला जाने वाला है। अगर इन दोनों ही टीमों के हालिया तैयारियों पर नजर डालें, तो भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम का 3-0 क्लीन स्वीप किया था।

इसके बाद भारत ने इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को भी 6 विकेट से हरा दिया था। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। पाकिस्तान की टीम अपने मैच को 60 रनों से हर गई थी। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें लगभग डेढ़ साल बाद एक बार फिर आमने-सामने होंगी।
23 फरवरी को होने वाले भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-ए का यह तीसरा मैच होगा। जहां टीम इंडिया जीत हासिल कर सेमीफाइनल के लिए अपना सफर आसान करना चाहेगी।
रोहित शर्मा हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि :-
इस बार भी सभी फैंस की निगाहें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर ही रहने वाली हैं। क्यूंकि वह अपनी दमदार बल्लेबाजी से मैच का रुख भारत की ओर मोड़ सकते हैं। वहीं खास बात यह है कि इस मुकाबले में रोहित के पास एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का भी मौका होगा। वह वनडे में बतौर ओपनर 9000 रन पूरे करने से सिर्फ एक रन ही दूर हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक रन बनाते ही वह 9000 रन पूरे कर लेंगे और यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के तीसरे ओपनर बन जाएंगे।

वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है। अब तक खेले गए 19 मुकाबलों में उन्होंने 51.35 की औसत से 873 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। उनका पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 92.38 का रहा है। रोहित के इस शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस बड़े मुकाबले में एक और धमाकेदार पारी खेलकर इतिहास रचेंगे।
शाहीन शाह अफरीदी :-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के गेंदबाजों ने भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों को को काफी परेशान किया है। खासकर उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान को कई बार सस्ते ने ही आउट किया है। साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन शाह अफरीदी ये काम कर चुके हैं। अफरीदी इस बार भी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और वह अगर चल गए तो भारत के लिए परेशानी पैदा कर सकते हैं। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस तेज गेंदबज के सामने काफी जूझते हुए दिखाई देते थे। लेकिन पिछले कुछ समय में उन्होंने इस तेज गेंदबाज की जमकर क्लास लगाई है।

इससे पहले पाकिस्तान के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पिछले कुछ समय से अपनी अंदर आती गेंदों से रोहित को काफी परेशान किया था। शाहीन अफरीदी ने पिछले एशिया कप में रोहित को 11 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा था। वहीं साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में अफरीदी ने रोहित को अपने पहले ओवर में ही पेस और स्विंग से रोहित को डक पर आउट किया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने फरीदी से निपटने के लिए कड़ी मेहनत की और अगली जंग में उन्होंने कोलंबो में अफरीदी के पहले ओवर में छक्का जड़ अपने इरादे जता दिए थे।
रोहित शर्मा बनाम शाहीन शाह अफरीदी:-
इस बीच अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बीच का मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होगा। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 19 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51.35 की औसत से 873 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं।

दूसरी ओर, शाहीन अफरीदी की स्विंग और गति किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौतीपूर्ण होती है। वह वनडे क्रिकेट में रोहित को दो बार आउट भी कर चुके हैं। ऐसे में शुरूआती ओवरों में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच की सीधी टक्कर देखने लायक रहेगी। लेकिन इस बार रोहित की हालिया फॉर्म को देखकर लगता है कि वह इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज पर हावी रहने वाले हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।