Champions Trophy 2025, IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी विजेता है, लेकिन इस टूर्नामेंट में उसकी शुरुआत हार के साथ हुई है, जिससे यह मुकाबला उनके लिए करो या मरो की स्थिति में बन चुका है।
दूसरी ओर, भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है और इस मैच को जीतकर प्लेऑफ़ की टिकट कटा लेगी। आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय टीम के तीन ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे जो कल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
ये 3 भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए बनेंगे टर्निंग पॉइंट
विराट कोहली vs पाकिस्तान

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का पिछला रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ही अच्छा रहा है। अब तक उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 16 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 52.15 की औसत और 100.29 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 678 रन बनाए है।
इसके आलावा इस पारी में उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय और 3 बार शतकीय पारी निकली है। पाकिस्तान के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है। विराट की इस विराट प्रदर्शन के दौरान उनके बल्ले से 7 छक्के और 63 चौके निकले हैं। इस शानदार आंकड़े को देखकर यही लगता है कि रविवार को होने वाले इस मुकाबले में एक बार फिर उनके बल्ले से रन बरसेंगे। पाकिस्तान टीम के कोच और कप्तान मोहम्मद रिजवान की नजरें भी उन पर रहेंगी और वह गेंदबाजी आक्रमण में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी कर सकते हैं।
हार्दिक पंड्या vs पाकिस्तान

टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या दुनिया के सबसे मशहूर हरफनमौला खिलाडियों में गिने जाते हैं। उनकी सबसे खास बात यह है कि वह ज्यादा देर तक अपने आप को कंट्रोल नही कर पाते और शुरुआत से ही विपक्षी गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं। उन्होंने पाकिस्तान खिलाफ कुल 7 मैच खेले हैं जिसकी 4 पारियों में जुनके बल्ले से 132 की स्ट्राइक रेट से 209 रन निकले है जबकि गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट भी झटके हैं।
बता दें कि, उनकी चार परियों में दो बार अर्धशतकीय पारी निकली है, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ उनके इस आंकड़े को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चैंपियन ट्रॉफी 2025 में रविवार मुकाबले में हार्दिक पंड्या बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखा सकते हैं।
अर्शदीप सिंह vs पाकिस्तान

टीम इंडिया के खतरनाक तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन सकते हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है लेकिन टी20 फॉर्मेट में उन्होंने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा चुके हैं। बता दें कि, अर्शदीप ने 4 टी 20 मुकाबले में उन्होंने 7.35 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/32 का है।
पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अर्शदीप सिंह के खिलाफ संभल कर बल्लेबाजी करना पड़ेगा क्योंकि उनकी रफ्तार और स्विंग भरी गेंदबाजी अक्सर खिलाडियों को परेशान करती है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।