Champions Trophy 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनॅशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एंट्री हुई है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
जसप्रीत बुमराह ने जमाया धाक

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेट जगत में अपनी धाक जमाते हुए चार बड़े ICC अवॉर्ड्स अपने नाम किए। भारत और पाकिस्तान के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुमराह को ये सम्मान दिए गए।
जसप्रीत बुमराह को मिलने वाले अवार्ड्स

बुमराह को ICC टी20 टीम ऑफ द ईयर कैप, ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर कैप, ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड और सबसे प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी (ICC मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर) से नवाजा गया। यह बुमराह के शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है, जिन्होंने पिछले साल सभी फॉर्मेट में जबरदस्त गेंदबाजी की थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।