India vs New Zealand Final, ICC Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार 9 मार्च को खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 से खेला जाएगा।
इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के कप्तानी को लेकर एक चर्चा जोरो पर है। कई रिपोर्ट्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस मुकाबले के बाद रोहित शर्मा वनडे से संन्यास ले सकते हैं।
हालांकि, भारतीय उप-कप्तान शुभमन गिल ने इस मामले पर साफ-साफ जवाब दिया है और बताया कि टीम को भी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। शुभमन गिल ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में बस जीत की बात हो रही है।

शुभमन गिल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि
टीम का पूरा फोकस सिर्फ फाइनल मुकाबला जीतने पर है और किसी को नहीं पता कि रोहित शर्मा का इस मैच के बाद क्या प्लान है। हमारी सारी बातचीत सिर्फ फाइनल और खिताब जीतने को लेकर हो रही है। टीम में किसी को भी इस फैसले के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
गिल ने आगे कहा:
खुद रोहित शर्मा इस समय संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे होंगे और मैच के बाद ही कोई फैसला लेंगे। रोहित भैया अभी इस बारे में नहीं सोच रहे होंगे। मुझे लगता है कि मैच खत्म होने के बाद वह खुद फैसला लेंगे। टीम के अंदर इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर टॉप पर रही। इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भारत ने फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, बल्ले से रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में औसत ही रहा है।
चार पारियों में वह सिर्फ 104 रन बना पाए हैं, जिसमें उनका औसत 26 का रहा है। इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर में 11,000 रन का आंकड़ा भी पार किया।
क्या रोहित शर्मा लेंगे संन्यास?
अब सबकी नजरें रविवार को होने वाले फाइनल पर होंगी, जहां भारत की कोशिश होगी कि न्यूजीलैंड को हराकर एक और आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करे और रही बात रोहित शर्मा के संन्यास की, तो जैसा शुभमन गिल ने कहा की वह रोहित शर्मा के खुद का निर्णय है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।