Why Is Sachin Tendulkar Not Playing Against West Indies Masters: शनिवार, 8 मार्च को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स की भिड़ंत हुई। लेकिन फैंस की उम्मीदों को झटका लगा जब सचिन तेंदुलकर मैदान पर नहीं दिखे। हजारों की संख्या में जुटे दर्शक अपने हीरो को बैटिंग करते देखने आए थे, लेकिन मास्टर ब्लास्टर पूरे मैच में डगआउट में ही बैठे रहे।
क्यों बाहर बैठे सचिन तेंदुलकर?

स्टैंड-इन कप्तान युवराज सिंह ने टॉस के दौरान इस राज से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते समय सचिन को हल्की चोट (निगल) लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें इस मुकाबले से आराम दिया गया। साथ ही, एक और बड़ा कारण यह रहा कि इंडिया मास्टर्स पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है, इसलिए सचिन को जल्दीबाजी में खिलाने की कोई जरूरत नहीं थी।
इंडिया मास्टर्स का सेमीफाइनल टिकट पक्का
फिलहाल, इंडिया मास्टर्स चार मैचों में छह अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बना हुआ है। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें खेल रही हैं, जिनमें से शीर्ष चार टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। इंडिया मास्टर्स ने पहले ही यह कामयाबी हासिल कर ली है, इसलिए सचिन को अतिरिक्त आराम देने का फैसला लिया गया।
कैसा रहा सचिन तेंदुलकर का IML 2025 सीजन?

इस सीजन में सचिन तेंदुलकर का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। उन्होंने चार पारियों में 28.50 की औसत से 114 रन बनाए हैं। हालांकि दो पारियों में वह कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 गेंदों पर 64 रनों की तूफानी पारी खेलकर उन्होंने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया था।
सेमीफाइनल में दिखेगा मास्टर ब्लास्टर का जलवा!
जहां तक मौजूदा मुकाबले की बात है, इंडिया मास्टर्स ने शानदार शुरुआत की है। अच्छी खबर यह भी है कि सचिन की चोट गंभीर नहीं है और वह सेमीफाइनल में एक बार फिर मैदान पर बल्ले से आग उगलते नजर आएंगे। फैंस को बस थोड़ा इंतजार करना होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।