Virat Kohli vs Rohit Sharma in ICC Finals : भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीत लिया है। इससे पहले भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में और अभी कप्तान रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शानदार पारी खेलकर जीत दिलाई है। इन दोनों की यह पारी अपनी टीम के लिए काफी खास रही है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है।
पिछले साल ही भारतीय टीम टी20 विश्व कप चैंपियन बनी थी। इसके बाद से हर फैन भारतीय टीम से एक और खिताब की उम्मीद लगा कर बैठा था। उन सभी का आज यह सपना पूरा हो गया है। इससे पहले साल 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की आंखों में आंसू थे। लेकिन उस हार से उन्होंने बहुत कुछ सीखा और लगातार दो आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को चैंपियन बनाया।

उस समय साल 2024 के टी20 विश्व कप में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने काफी अहम पारी खेली थी। इसके बाद अब साल 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई है। इसके अलावा ये दोनों ही दिग्गज रोहित और विराट सात-सात सीमित ओवर का आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल खेल चुके हैं। इस बार पूरे टूर्नामेंट में जहां रोहित का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है तो विराट तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। इससे पहले आइए आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में दोनों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
रोहित शर्मा का आईसीसी फाइनल में प्रदर्शन :-
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस फाइनल से पहले साल 2007 टी20 विश्व कप का फाइनल, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, 2014 टी20 विश्व कप का फाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल और 2024 टी20 विश्व कप का फाइनल खेला है। वहीं साल 2007 के टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने नाबाद 30 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

तब इस मैच को भारत ने जीता था। साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ नौ रन बनाए थे। लेकिन तब भी भारतीय टीम उस मैच को जीतने में सफल रही थी। इसके बाद साल 2014 के टी20 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने 29 रन बनाए थे। लेकिन तब भारतीय टीम इस मैच को हार गई थी। इसके बाद साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ खेलते हुए वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे।

उस मैच को भारत हार गया था। इसके बाद साल 2023 वनडे विश्व कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ 47 रन बनाए थे। इत्तेफाक़ से इस मैच को भी भारतीय टीम हार गई थी। इसके बाद साल 2024 के टी20 विश्व कप में भी भारतीय कप्तान कुछ खास नहीं कर पाए थे। उस मैच में वह केवल 9 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। लेकिन इस मैच को भारतीय टीम ने जीत था। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ खेलते हुए अपनी टीम को फिर से जीत दिलाई है। इस मैच में उन्होंने 83 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 76 रन की पारी खेली है।
विराट का हर आईसीसी फाइनल में प्रदर्शन :-
अब बात करते हैं विराट कोहली की तो उन्होंने साल 2011 वनडे विश्व कप का फाइनल, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, 2014 टी20 विश्व कप का फाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल और 2024 टी20 विश्व कप का फाइनल खेला है। उस समय साल 2011 वनडे विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ विराट ने 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी थी।

इस मैच में भारत ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप का खिताब जीता था। इसके बाद साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 43 रनों की अहम पारी खेली थी। उनकी इस पारी के चलते ही टीम इंडिया जीतने में कामयाब हुई थी। इसके बाद फिर साल 2014 टी20 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ विराट ने 77 रनों की पारी खेली थी। लेकिन उस फाइनल मैच को भारतीय टीम हार गई थी। फिर साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ केवल 5 रनों की पारी खेली थी।

इस मैच में उनके अलावा रोहित भी नहीं चल पाए थे। जिसके चलते हुए भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद फिर साल 2023 वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट 54 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन जब तक वह मैदान पर थे तो तब तक ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंच जाएगी। लेकिन उनके आउट होने के बाद ऐसा हो नहीं सका। उस समय भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2024 टी20 विश्व कप में विराट का बल्ला फाइनल से पहले तक खामोश रहा था। तभी तो हम कह सकते हैं कि उनके कद के खिलाड़ी को बड़े मैच में प्रदर्शन करना आता है और ऐसा ही हुआ भी।

उस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भारत ने 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद फिर विराट कोहली ने अक्षर पटेल और फिर शिवम दुबे के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला था। उस मैच में विराट ने 59 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 76 रन बनाए थे। उनकी पारी के चलते ही भारत 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बना पाया था। वहीं इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन ही बना पाई थी। उस मैच में भारतीय टीम सात रन से मैच जीतकर चैंपियन बनी थी। इसके अलावा एक बार फिर से हम सभी को उनसे कुछ ऐसे ही करिश्मा की उम्मीद थी लेकिन वह एक रन बनाकर आउट हो गए।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।