Why Sri Lanka and West Indies Missed Out on Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ हो चुकी है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में 29 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी लेकर आया है, जिससे इसका रोमांच और भी बढ़ गया है।
इस बार टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी दिग्गज टीमें इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं हैं।
आखिर ऐसा क्यों हुआ? श्रीलंका और वेस्टइंडीज चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर क्यों रह गए? आइए जानते हैं पूरी वजह।
क्यों सिर्फ 8 टीमें ही खेल रही हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025?
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी में पहले ज्यादा टीमों को शामिल किया था, लेकिन 2009 से इस टूर्नामेंट को सिर्फ 8 टीमों तक सीमित कर दिया गया। पिछली बार 2017 में हुए संस्करण में भी केवल 8 टीमें थीं, जिसमें पाकिस्तान विजेता बना था।
2025 के लिए भी यही नियम लागू हुआ और टीमों का चयन वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका के आधार पर किया गया। जो भी टीमें वर्ल्ड कप 2023 में टॉप-8 में रहीं, उन्होंने सीधे टूर्नामेंट में जगह बना ली। इसके अलावा, पाकिस्तान मेजबान होने के नाते पहले से ही इसमें क्वालीफाई कर चुका था।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज क्यों हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर?
वेस्टइंडीज:
वेस्टइंडीज ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफायर खेला था, लेकिन वे नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे से हारकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हीं टीमों को जगह मिली जो वर्ल्ड कप खेली थीं, इसलिए वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
श्रीलंका:
श्रीलंकाई टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन वह भारत में खेले गए आईसीसी इवेंट के अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही। चूंकि सिर्फ टॉप-8 टीमों को ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एंट्री मिलनी थी, इसलिए श्रीलंका को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।