भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक एक से बढ़कर एक गेंदबाज आए हैं और गेंदबाजी इतिहास के पन्नों को स्पिनर्स ने चार चांद लगाने का काम किया है। अनिल कुंबले, बिशन सिंह बेदी, ईरापल्ली प्रसन्ना, हरभनजन सिंह से लेकर आज के रविद्रंन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे युवा गेंदबाजों ने भारतीय स्पिन गेंदबाजी में अपना अहम योगदान दिया हुआ है। अब ऐसे में कई लोगों के मन में इस स्पिनर्स के रिकॉर्ड्स के बारे में सवाल उठते हैं। आपके ऐसे ही एक सवाल का इस लेख में हम जवाब देने जा रहे हैं। जिसमें हम आपको ये बताएंगे कि आखिर भारत की तरफ से किस गेंदबाज ने सबसे पहली हैट्रिक ली है।
हरभजन सिंह

भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे पहली हेट्रिक लेने वाले गेंदबाज का नाम हरभजन सिंह है। साल 2001 में हरभजन ने टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वार्न को आउट कर भारतीय क्रिकेट इतिहास की पहली हैट्रिक ली। हरभजन सिंह आज किसी परिचय के मौहताज नहीं है। उन्होंने कई अहम मैचों को अपनी कमाल की स्पिन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के लिए साल 1998 में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ डेब्यू किया। इस गेंदबाज ने जब से भारतीय टीम के लिए खेला तभी से यह टीम इंडिया का अहम खिलाड़ी बन गया।
हरभजन का रिकॉर्ड
हरभजन उन पूर्व चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट खेला हो। उन्होंने 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी-20 मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए योगदान दिया है। हरभजन ने टेस्ट क्रिकेट में 417, वनडे में 269 और टी-20 में 25 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है।
3 जुलाई को मनाते हैं जन्मदिन
भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज में से एक हरभनज सिंह का जन्म आज ही के दिन यानी 3 जुलाई 1980 को पंजाब के जालंधर में हुआ था। हरभजन सिंह भारत के लिए दो बार की विश्वकप टीम का हिस्सा रह चुके है। साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे विश्वकप विजेता टीम के लिए हरभजन सिंह ने अपना अहम योगदान दिया था। 2011 के विश्वकप में हरभजन सिंह ने कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे।
3⃣6⃣7⃣ Intl. matches 👌
7⃣1⃣1⃣ Intl. wickets 👍
3⃣5⃣6⃣9⃣ Intl. runs 💪
First #TeamIndia bowler to scalp a Test hat-trick 🔝
2⃣0⃣0⃣7⃣ ICC World Twenty20 & 2⃣0⃣1⃣1⃣ ICC World Cup-winner 🏆 🏆Here’s wishing the legendary @harbhajan_singh a very happy birthday 🎂 👏 pic.twitter.com/pgaKZ6oeAt
— BCCI (@BCCI) July 3, 2023
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए ये स्टार गेंदबाज कर सकता हैं डेब्यू
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।