5 fastest players to score 5000 ODI runs: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन का आंकड़ा छूना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं होता। इसके लिए सालों की मेहनत, निरंतरता और हर तरह की परिस्थिति में प्रदर्शन करने की क्षमता चाहिए। लेकिन कुछ बल्लेबाज़ ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने यह मुकाम बहुत कम पारियों में हासिल कर, अपने नाम को क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिख दिया।
आज हम आपको बता रहे हैं उन 5 बल्लेबाज़ों के बारे में, जिन्होंने 5000 रन का सफर सबसे तेज़ तय किया। लिस्ट में वेस्ट इंडीज, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के नाम तो हैं ही, लेकिन एक भारतीय सुपरस्टार भी इसमें शामिल है।
ये हैं वो 5 बेहतरीन बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में बनाए हैं सबसे तेज 5000 रन
5. शाई होप (वेस्टइंडीज) – 114 पारियां
वेस्टइंडीज के भरोसेमंद ओपनर और अब मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शाई होप अपनी शांत और स्थिर बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 119 मैचों में 114 पारियों में 5000 रन पूरे किए। उनकी सबसे बड़ी ताकत यह है कि वे पारी को संभालते हुए भी तेज़ रन बनाने में माहिर हैं। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों में अक्सर आक्रामकता दिखती है, लेकिन होप अपने शांत स्वभाव और तकनीकी बल्लेबाज़ी से अलग पहचान बनाते हैं।
4. विराट कोहली (भारत) – 114 पारियां
जब बात वनडे में रन बनाने की आती है, तो विराट कोहली का नाम सबसे पहले लिया जाता है। ‘चेज़ मास्टर’ के नाम से मशहूर कोहली ने 120 मैचों की 114 पारियों में 5000 रन पूरे किए। उनकी फिटनेस, शॉट सेलेक्शन और बड़ी पारी खेलने की क्षमता उन्हें बाकी बल्लेबाज़ों से अलग बनाती है। खास बात यह है कि कोहली यह मुकाम ऐसे समय पर हासिल कर चुके थे, जब उनका करियर अपने चरम पर था और उसके बाद उन्होंने कई और भी रिकॉर्ड तोड़े।
3. विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) – 114 पारियां
वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज़ सर विवियन रिचर्ड्स को क्रिकेट का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। उन्होंने 126 मैचों की 114 पारियों में 5000 रन बनाए। 70 और 80 के दशक में क्रिकेट में जिस तरह की पिच और परिस्थितियां होती थीं, उनमें इतनी तेज़ी से रन बनाना बहुत बड़ी उपलब्धि थी। रिचर्ड्स की आक्रामक बल्लेबाज़ी और आत्मविश्वास भरा अंदाज़ उन्हें उस दौर के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में शामिल करता है।
2. हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) – 101 पारियां
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने केवल 101 पारियों में 5000 रन पूरे कर दिए थे। यह कारनामा उन्होंने 104 मैचों में किया। अमला की बल्लेबाज़ी की खासियत उनकी क्लासिक तकनीक और हर तरह के फॉर्मेट में कंसिस्टेंसी थी। तेज़ गेंदबाज़ी के खिलाफ उनका फुटवर्क और स्पिनरों के खिलाफ उनका सटीक टाइमिंग उन्हें एकदम अलग स्तर का खिलाड़ी बनाता था।
1. बाबर आज़म (पाकिस्तान) – 97 पारियां
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने महज़ 99 मैचों की 97 पारियों में 5000 वनडे रन पूरे कर इतिहास रच दिया। बाबर की बल्लेबाज़ी में क्लास, एलिगेंस और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण है। इसीलिए, उन्हें आज के दौर में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में गिना जाता है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।