Gus Atkinson eyes on Ashes selection after injury return: इंग्लैंड के उभरते तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के लिए पिछला एक साल बेहद खास रहा। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत की थी और अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में 12 विकेट लेने के बाद साल 2024 खत्म होते-होते वह इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए, जिनके नाम एक साल में 52 विकेट दर्ज हुए।
अब जब एशेज सीरीज करीब है, एटकिंसन की नजर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जगह बनाने पर है। उससे पहले वह द हंड्रेड में अपनी फ्रेंचाइजी ओवल इन्विंसिबल्स के लिए अहम भूमिका निभाना चाहते हैं। पिछली बार वह सिर्फ एक मैच ही खेल पाए थे, लेकिन इस बार वह पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरने को तैयार हैं।
पिछले साल टेस्ट डेब्यू में मचाया धमाल
गस एटकिंसन ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में 12 विकेट चटकाकर सबको चौंका दिया था। साल खत्म होने तक वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने, जिनके नाम कुल 52 विकेट रहे।
इतना ही नहीं, लॉर्ड्स में उन्होंने एक टेस्ट शतक भी लगाया, जो उनकी ऑलराउंड क्षमताओं को दर्शाता है। इस प्रदर्शन ने उन्हें इंग्लैंड की टेस्ट टीम में एक अहम नाम बना दिया है।
द हंड्रेड में इस बार निभाना चाहते हैं बड़ी भूमिका
गस एटकिंसन की टीम ओवल इन्विंसिबल्स ने पिछले साल द हंड्रेड का खिताब जीता था, लेकिन खुद एटकिंसन सिर्फ एक ही मैच में 10 गेंदें फेंक पाए थे। इस बार वह टूर्नामेंट में ज़्यादा मौके मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “पिछले साल सिर्फ एक ही मैच खेल पाया था, जो निराशाजनक था। लेकिन इस बार मैं फिट हूं और टीम के लिए अहम योगदान देना चाहता हूं।”
इंजरी से वापसी के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट पर फोकस
इस साल एटकिंसन को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ चोट लगी थी, जिसके चलते वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती चार मैचों से बाहर रहे। हालांकि, आखिरी टेस्ट में उन्होंने शानदार वापसी की और 8 विकेट झटके, जिनमें पहली पारी में 5/33 का स्पैल भी शामिल था।
अब वह व्हाइट बॉल के फॉर्मेट पर ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि इंग्लैंड के पास साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ है। वह मानते हैं कि ये मुकाबले उन्हें एशेज के लिए तैयार होने में मदद करेंगे।
एशेज में जगह बनाना सबसे बड़ा लक्ष्य
एटकिंसन के नाम 63 टेस्ट विकेट हो चुके हैं, लेकिन वह मानते हैं कि अभी भी उन्हें खुद को साबित करना बाकी है। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसी टीमों के खिलाफ खेलने से ही असली चुनौती का एहसास होता है।
उन्होंने कहा, “अगर मैं अब लगातार क्रिकेट खेल पाऊं, तो एशेज के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर सकता हूं। अभी कोई रेड-बॉल क्रिकेट नहीं है, इसलिए सफेद गेंद के मैच ही मेरी तैयारी का हिस्सा होंगे।”
स्टोक्स की कप्तानी में खेलने का अलग ही जुनून
गस एटकिंसन ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में खेलने से खिलाड़ी के अंडर से बेस्ट निकल कर आता है।
उन्होंने कहा, “स्टोक्स की कप्तानी में खेलते हुए ऐसा लगता है कि उनके लिए दीवार तोड़कर भी प्रदर्शन करना है।”
जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के बिना नई चुनौती
इस बार इंग्लैंड की एशेज टीम में पहली बार न तो जेम्स एंडरसन होंगे और न ही स्टुअर्ट ब्रॉड। एटकिंसन इस नई गेंदबाज़ी यूनिट का हिस्सा बनना चाहते हैं, जिसमें जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, ब्रायडन कार्स और जोश टंग जैसे नाम शामिल हैं।
उन्होंने कहा, “लोग कह सकते हैं कि हम अनुभवहीन हैं, लेकिन कभी-कभी अनुभव की कमी एक फायदा बन जाती है। हम सब इस चुनौती के लिए तैयार हैं और उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में हम इतिहास रचेंगे।”
गस एटकिंसन ने पिछले एक साल में जिस तरह से इंग्लैंड की टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई है, वह काबिले-तारीफ है। अब उनका अगला लक्ष्य द हंड्रेड में चमकना और एशेज में मौका पाना है। अगर वह फिट रहे और लगातार प्रदर्शन करते रहे, तो इंग्लैंड के इस नए गेंदबाज को जल्द ही एशेज की पिचों पर देखने को मिल सकता है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।