इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के सीजन 4 के लिए पहली बार प्लेयर ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। यह ऑक्शन 30 सितंबर को दुबई में होगा, जो एशिया कप 2025 के फाइनल के ठीक दो दिन बाद आयोजित किया जाएगा। अब तक इस लीग में ड्राफ्ट सिस्टम से खिलाड़ियों का चयन होता था, लेकिन इस बार फ्रेंचाइज़ी टी20 लीग के तर्ज पर ऑक्शन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
हर टीम को मिलेंगे 13 खिलाड़ी, कुल 78 खिलाड़ियों की होगी बोली
सीजन 4 में हिस्सा ले रही छह टीमों को अपने स्क्वॉड में 13-13 नए खिलाड़ी जोड़ने का मौका मिलेगा। इस हिसाब से कुल 78 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। जो भी खिलाड़ी इस ऑक्शन में शामिल होना चाहते हैं, वे 10 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
ILT20 के सीईओ डेविड व्हाइट ने बताया कि, “प्लेयर ऑक्शन हमारे लिए एक बड़ा पड़ाव है। इससे न सिर्फ लीग को वैश्विक पहचान मिलेगी, बल्कि टीमों को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों स्तर के खिलाड़ियों को चुनने का बेहतरीन मौका भी मिलेगा।”
लगभग 42 करोड़ रुपये का कुल पर्स
इस ऑक्शन में छह फ्रेंचाइज़ियों के पास कुल 4.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 42 करोड़ भारतीय रुपये) खर्च करने की अनुमति होगी। इससे यह साफ है कि ऑक्शन में बड़े नामों की एंट्री और मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। ILT20 दुनियाभर के नामी खिलाड़ियों को आकर्षित करने वाली लीग बन चुकी है और अब पहली बार ऑक्शन का फॉर्मेट इसे और रोचक बना देगा।
एशिया कप में UAE खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका
इस बार एशिया कप 2025 की मेज़बानी संयुक्त अरब अमीरात को मिली है और यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा। ILT20 के सीईओ के मुताबिक, यह टूर्नामेंट UAE के खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मौका है कि वे अपनी प्रतिभा दिखाकर ऑक्शन में टीमों की नज़र में आएं।
उन्होंने कहा, “UAE खिलाड़ियों के पास बड़े मंच पर खेलने और अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ प्रदर्शन करने का अवसर रहेगा। इसका असर उनके ILT20 में चयन पर भी पड़ेगा।”
ILT20 2025 के लिए अब तक की स्क्वॉड्स
सीजन 4 से पहले ही कुछ खिलाड़ियों की पुष्टि की जा चुकी है। हर टीम ने अपने रिटेन किए गए या पहले से चुने गए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है।
अबू धाबी नाइट राइडर्स:
एलेक्स हेल्स, अलीशान शराफु, आंद्रे रसेल, चरित असलंका, लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट, शेरफन रदरफोर्ड, सुनील नरेन
डेजर्ट वाइपर्स:
एंड्रीज गौस, डैन लॉरेंस, डेविड पेन, खुज़ैमा बिन तनवीर, लोकी फर्ग्यूसन, मैक्स होल्डन, सैम करन, वानिंदु हसरंगा
दुबई कैपिटल्स:
दसुन शनाका, दुष्मंथा चमीरा, गुलबदीन नाइब, ल्यूक वुड, मोहम्मद जवादुल्लाह, रोवमैन पॉवेल, शाई होप, वकार सलामखेल
गल्फ जायंट्स:
आयान अफज़ल खान, अजमतुल्लाह उमरजई, ब्लेसिंग मुज़रबानी, गेरहार्ड इरास्मस, जेम्स विंस, मार्क अडेयर, मोईन अली, रहमानुल्लाह गुरबाज़
MI एमिरेट्स:
अल्लाह मोहम्मद गजनफर, क्रिस वोक्स, फजलहक फारूकी, कमिंदु मेंडिस, कुसल परेरा, रोमारियो शेफर्ड, टॉम बैंटन, मोहम्मद वसीम
शारजाह वॉरियर्ज़:
जॉनसन चार्ल्स, महीश तीक्षणा, टिम साउदी, टॉम कोहलर-कैडमोर, सौरभ नेत्रवालकर, सिकंदर रज़ा, टिम डेविड।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।