कौन है माइकल नेसर, जिन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में अकेले ही तोड़ दी भारतीय बल्लेबाजों की कमर 

IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज माइकल नेसर ने इंडिया ए के खिलाफ पहली पारी में की घातक गेंदबाजी …

Google News Sports Digest Hindi

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया (IND A vs AUS A) ए के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा अनऑफिसियल मैच खेला जा रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम की हालत ख़राब थी और वही हाल दूसरे टेस्ट मैच भी है।

बता दें कि, मकाय में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रेडन डोगेट ने पहली पारी में 6 विकेट चटकाकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी थी। उसी तरह दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के 34 वर्षीय माइकल नेसर ने अपने घातक गेंदबाजी से अकेले ही भारत के टॉप आर्डर को ध्वस्त कर दिया है। 

IND A vs AUS A: कौन हैं माइकल नेसर? 

IND A vs AUS A: Who is Michael Neser
IND A vs AUS A-Michael Neser/Getty Images

माइकल नेसर (Michael Neser) का जन्म 1990 में साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था। 10 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने जन्म स्तःन को छोड़कर अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में शिफ्ट हो गए थे। उसके बाद से धीरे-धीरे उन्होंने क्वींसलैंड की अंडर-19 टीम में अपनी जगह बनाई। उनके लगातार घरेलू मैचों अच्छा प्रदर्शन करने के बाद साल 2018 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं, साल 2021 में नेसर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू भी किया था। 

सम्बंधित खबरें

हालांकि, उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह टीम से बाहर हो गए। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के लिए नेसर ने 4 वनडे मैचों में 3 विकेट और 2 टेस्ट मैच में 7 विकेट हासिल किए हैं। फर्स्ट क्लास के 107 मुकाबलों में नेसर ने 374 विकेट झटके हैं। वहीं लिस्ट ए के 70 मुकाबलों में उन्होंने 84 विकेट और 123 टी20 मैचों में 141 विकेट अपने नाम किए हैं। 

IND A vs AUS A: एक बार फिर से फ्लॉप रहे भारतीय बल्लेबाज

IND A vs AUS A: Who is Michael Neser
IND A vs AUS A/Getty Images

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही और उनके पहले 4 विकेट मात्र 11 रनों पर ही गिर गए थे। टीम इंडिया ने पहली पारी में 161 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज टीम में कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। 

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज माइकल नेसर के कहर बरपाती गेंदों का जबाब किसी भी भारतीय बल्लेबाज के पास नहीं था। नेसर ने अकेले ही टीम इंडिया के बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। बता दें कि, नेसर ने पहली पारी के दौरान कुल 4 बल्लेबाजों की आउट किया। उनके अलावा वेउ वेबस्टर ने 3 विकेट झटके। 

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More