Ind VS Ban 2nd Test: कानपुर टेस्ट में ये 10 रिकॉर्ड बना सकता है भारत
कौन से हैं वो 10 रिकॉर्ड।

Ind VS Ban 2nd Test: चेन्नई टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम का अगला टारगेट कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने की होगी। पहले टेस्ट मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के आर. अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका होगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट मैच (Ind VS Ban 2nd Test) खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम अगर बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट हरा देती है तो वह बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप कर देगी।
पिछले मैच के हीरो रहे आर. अश्विन के लिए कानपुर टेस्ट बहुत खास होने वाला है, क्योंकि इस मैदान पर वह एक-दो नहीं बल्कि 6 रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। साथ ही अश्विन के पास एक जबरदस्त आकड़े को भी छूने का मौका होगा। बता दें कि, यह वो आंकड़ा है, जिसे छूना विराट कोहली के लिए सपने जैसा है। यहाँ हम आपको उन 10 रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारतीय टीम या उनके खिलाड़ी बंगलादेश के खिलाफ कानपुर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में तोड़ सकते हैं।
कानपुर टेस्ट में 10 रिकॉर्ड बना सकता है भारत
1. टेस्ट मैच जीतने के मामले में साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ सकती है भारतीय टीम
कानपुर टेस्ट (Ind VS Ban 2nd Test) में भारत के पास साउथ अफ्रीका को टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने के मामले में पीछे छोड़ने का मौका है। टीम इंडिया ने अब तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास 580 में से 179 मुकाबले जीते हैं। साउथ अफ्रीका ने अपने टेस्ट इतिहास में इतने ही मुकाबले जीते हैं। यदि भारत कानपुर टेस्ट जीत जाता है, तो वह साउथ अफ्रीका को पछाड़कर इस मामले में चौथे स्थान पर पहुँच जाएगा।
2. बांग्लादेश के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट जीतने के मामले में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से आगे निकल सकती है भारतीय टीम

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 में से 12 टेस्ट जीते हैं, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश को 12-12 टेस्ट ही हराए हैं। कानपुर टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया बांग्लादेश को सबसे ज्यादा हराने वाली टीमों में चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी। श्रीलंका 20 जीत के साथ पहले नंबर पर है, जबकि वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 14-14 टेस्ट हराए हैं।
3. केएल राहुल बन सकते हैं तीन हजारी
भारत के मिडिल ऑर्डर बैटर केएल राहुल 3000 टेस्ट रन के करीब हैं। उनके नाम फिलहाल 51 टेस्ट में 2901 रन हैं। इनमें 8 सेंचुरी और 14 फिफ्टी शामिल हैं। उन्होंने चेन्नई में 16 और 22 रन की पारियां खेली थीं। कानपुर में 99 रन बनाते ही वे 3000 टेस्ट पूरे कर लेंगे।
4. टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करेंगे रविंद्र जडेजा
भारत के रवींद्र जडेजा ने चेन्नई टेस्ट की 2 पारियों में 5 विकेट लिए। इसी के साथ उनके टेस्ट क्रिकेट में 299 विकेट हो गए, वे कानपुर में एक और विकेट लेते ही टेस्ट में 300 विकेट पूरे कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले भारत के पहले ही लेफ्ट आर्म स्पिनर बनेंगे। दुनिया में 2 ही लेफ्ट आर्म स्पिनर्स टेस्ट में 300 से ज्यादा विकेट ले सके हैं। श्रीलंका के रंगना हेराथ 433 विकेट के साथ पहले और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी 362 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
5. 300+ विकेट और 3000+ रन बनाने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज

बांग्लादेश के खिलाफ 300 विकेट पूरे करते ही रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर्स के अनोखे रिकॉर्ड्स में अपना नाम शामिल कर लेंगे। जडेजा टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर बनेंगे। उनसे पहले न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी ही ऐसा कर सके हैं। जडेजा के नाम टेस्ट में 3122 रन हैं।
6. अश्विन के पास होगा वॉर्न को पीछे छोड़ने का मौका

रविचंद्रन अश्विन ने फिलहाल 101 टेस्ट की 37 पारियों में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। कानपुर टेस्ट में एक बार 5-विकेट लेते ही अश्विन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉर्न से आगे निकल जाएंगे। वॉर्न के नाम 37 पारियों में 5 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
7. द्रविड़ से टेस्ट शतकों के मामले में आगे निकल सकते हैं रोहित
भारत के कप्तान रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक दर्ज हैं। कानपुर टेस्ट (Ind VS Ban 2nd Test) में एक और शतक लगाते ही भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। वे फिलहाल राहुल द्रविड़ के साथ बराबरी पर हैं। द्रविड़ के नाम भी 48 इंटरनेशनल शतक हैं। रोहित के नाम टेस्ट में 12, वनडे में 31 और टी20 में 5 सेंचुरी हैं।
8. विराट 27 हजार इंटरनेशनल रन के करीब
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन के करीब हैं। टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट के 534 मैचों में उन्होंने 26,965 रन बनाए हैं। कानपुर टेस्ट (Ind VS Ban 2nd Test) में महज 35 रन बनाते ही वे 27 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ही ऐसा कर सके हैं।
9. ब्रैडमैन से आगे निकल सकते हैं विराट
विराट कोहली ने अपने करियर में 114 टेस्ट मैचों में 29 शतक लगाए हैं। वे बांग्लादेश के खिलाफ (Ind VS Ban 2nd Test) एक शतक लगाते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन को टेस्ट शतकों के मामले में पीछे छोड़ देंगे। ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 52 मैचों में 29 शतक लगाए थे।
10. टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे कर सकते हैं विराट कोहली
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक 114 टेस्ट मैचों में 8,871 रन बनाए हैं। यदि वह बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट (Ind VS Ban 2nd Test) में 129 रन बना देते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप विजेताओं की सूची और वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल